ETV Bharat / state

मरवाही का महासमर: 5 प्रत्याशियों ने वापस लिया अपना नाम, इन 8 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला - मरवाही में बीजेपी प्रत्याशी

मरवाही के महासमर के बीच सोमवार को 5 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इसके साथ ही अब मरवाही विधानसभा उपचुनाव में अब 8 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.

5 candidates withdrew their names
मरवाही का महासमर
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:36 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब इसके बाद मरवाही के महासमर में कुल 8 प्रत्याशी बच गए हैं जो चुनावी रण में हैं.

महवाही उपचुनाव को लेकर 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख थी. इस दिन कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने नामांकन दाखिल किया था. इसी दिन जेसीसीजे से अमित जोगी और ऋचा जोगी ने भी नामांकन दाखिल किया था. जिसमें अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. इसके बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया में सोमवार को कुल 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है.

इन प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम

  • जयराज सिंह ओट्टी (शिवसेना)
  • प्रताप भानु (निर्दलीय)
  • अर्पण सिंह (निर्दलीय)
  • कल्याण सिंह करसायल (निर्दलीय)
  • शिवप्रसाद भानु (निर्दलीय)

जोगी परिवार ने फर्जी आदिवासी बनकर लोगों को छला, अब जनता से न्याय मांग रहे: मोहन मरकाम

चुनावी मैदान में होंगे ये 8 प्रत्याशी

  • डॉ. केके धुव्र (कांग्रेस)
  • डॉ. गंभीर सिंह (बीजपी)
  • उर्मिला मार्को (रागोपा)
  • रितु पेन्द्राम (गोंगपा)
  • पुष्प कोरचे (अम्बेडकर राइट पार्टी)
  • वीर सिंह नागेश (भारतीय ट्राइबल पार्टी)
  • लक्ष्मण पोर्ते (भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी)
  • सोनमती सलाम (निर्दलीय)

3 नवंबर को होनी है वोटिंग

प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से मरवाही की सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद अब यहां उपचुनाव होना है. इसे लेकर तमाम चुनावी प्रक्रियाएं भी शुरू हो चुकी है. आगामी 3 नवंबर को मरवाही की जनता अपना विधायक चुनेगी. फिलहाल 5 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब 8 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में रह गए हैं जिनके बीच मुकाबला होना है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन पांच प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब इसके बाद मरवाही के महासमर में कुल 8 प्रत्याशी बच गए हैं जो चुनावी रण में हैं.

महवाही उपचुनाव को लेकर 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख थी. इस दिन कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने नामांकन दाखिल किया था. इसी दिन जेसीसीजे से अमित जोगी और ऋचा जोगी ने भी नामांकन दाखिल किया था. जिसमें अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. इसके बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया में सोमवार को कुल 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है.

इन प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम

  • जयराज सिंह ओट्टी (शिवसेना)
  • प्रताप भानु (निर्दलीय)
  • अर्पण सिंह (निर्दलीय)
  • कल्याण सिंह करसायल (निर्दलीय)
  • शिवप्रसाद भानु (निर्दलीय)

जोगी परिवार ने फर्जी आदिवासी बनकर लोगों को छला, अब जनता से न्याय मांग रहे: मोहन मरकाम

चुनावी मैदान में होंगे ये 8 प्रत्याशी

  • डॉ. केके धुव्र (कांग्रेस)
  • डॉ. गंभीर सिंह (बीजपी)
  • उर्मिला मार्को (रागोपा)
  • रितु पेन्द्राम (गोंगपा)
  • पुष्प कोरचे (अम्बेडकर राइट पार्टी)
  • वीर सिंह नागेश (भारतीय ट्राइबल पार्टी)
  • लक्ष्मण पोर्ते (भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी)
  • सोनमती सलाम (निर्दलीय)

3 नवंबर को होनी है वोटिंग

प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से मरवाही की सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद अब यहां उपचुनाव होना है. इसे लेकर तमाम चुनावी प्रक्रियाएं भी शुरू हो चुकी है. आगामी 3 नवंबर को मरवाही की जनता अपना विधायक चुनेगी. फिलहाल 5 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब 8 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में रह गए हैं जिनके बीच मुकाबला होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.