ETV Bharat / state

झारखंड के मजदूरों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ से 5 बसें चलाने का फैसला

author img

By

Published : May 16, 2020, 12:28 AM IST

छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के श्रमिक अब अपने घर जा सकेंगे. झारखंड शासन ने भूपेश सरकार को पत्र लिखकर मजदूरों को वापस भेजने की बात कही है.

5 buses will be run from Tatiband Chowk to Jharkhand
मजदूर

रायपुर : झारखंड के श्रमिकों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड शासन ने छत्तीसगढ़ शासन और थाना प्रभारी के नाम पत्र भेजा है. इस पत्र के मुताबिक टाटीबंध चौक से झारखंड के लिए 5 बसें चलाई जाएंगी. अब रायपुर में फंसे झारखंड के मजदूर अपने घर जा सकेंगे.

5 buses will be run from Tatiband Chowk to Jharkhand
झारखंड सरकार का राज्य शासन को पत्र

बता दें कि आमानाका थाना प्रभारी ने राज्य शासन से राज्य में फंसे झारखंड के मजदूरों को वापस भेजने की पहल की थी. उनकी ये कोशिश रंग लाई. अब झारखंड के मजदूर अपने घर लौट सकेंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही झारखंड में फंसे छत्तीसगढ़ के 260 मजदूरों को 11 बसों से रविवार को वापस छत्तीसगढ़ लाया गया, जिनमें कई रायगढ़ के प्रवासी मजदूर भी शामिल थे. वहीं अब छत्तीसगढ़ के मजदूरों को झारखंड भेजने की तैयारी से मजदूरों के घर जाने की उम्मीद एक बार फिर जाग गई है.

5 buses will be run from Tatiband Chowk to Jharkhand
झारखंड सरकार का राज्य शासन को पत्र

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज

बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया है, जबकि 56 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 28 मरीज कोरबा जिले से पाए गए. दूसरे स्थान पर दुर्ग रहा, जहां 10 मरीज मिले. तीसरे नंबर पर राजधानी रायपुर जहां 7, सूरजपुर में 6, कवर्धा में 6, बालोद, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं आज जांजगीर जिले से 5 और कोरिया जिले से 1 नया मरीज सामने आया है.

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटती-बढ़ती जा रही है. जब मामले कम होते हैं तो लोग राहत की सांस लेते हैं, इसी बीच कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ जाती है और सरकार के साथ ही आम लोग एक बार फिर चिंता में पड़ जाते हैं. एक बार फिर 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

रायपुर : झारखंड के श्रमिकों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड शासन ने छत्तीसगढ़ शासन और थाना प्रभारी के नाम पत्र भेजा है. इस पत्र के मुताबिक टाटीबंध चौक से झारखंड के लिए 5 बसें चलाई जाएंगी. अब रायपुर में फंसे झारखंड के मजदूर अपने घर जा सकेंगे.

5 buses will be run from Tatiband Chowk to Jharkhand
झारखंड सरकार का राज्य शासन को पत्र

बता दें कि आमानाका थाना प्रभारी ने राज्य शासन से राज्य में फंसे झारखंड के मजदूरों को वापस भेजने की पहल की थी. उनकी ये कोशिश रंग लाई. अब झारखंड के मजदूर अपने घर लौट सकेंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही झारखंड में फंसे छत्तीसगढ़ के 260 मजदूरों को 11 बसों से रविवार को वापस छत्तीसगढ़ लाया गया, जिनमें कई रायगढ़ के प्रवासी मजदूर भी शामिल थे. वहीं अब छत्तीसगढ़ के मजदूरों को झारखंड भेजने की तैयारी से मजदूरों के घर जाने की उम्मीद एक बार फिर जाग गई है.

5 buses will be run from Tatiband Chowk to Jharkhand
झारखंड सरकार का राज्य शासन को पत्र

पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज

बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 66 हो गया है, जबकि 56 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 28 मरीज कोरबा जिले से पाए गए. दूसरे स्थान पर दुर्ग रहा, जहां 10 मरीज मिले. तीसरे नंबर पर राजधानी रायपुर जहां 7, सूरजपुर में 6, कवर्धा में 6, बालोद, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं आज जांजगीर जिले से 5 और कोरिया जिले से 1 नया मरीज सामने आया है.

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटती-बढ़ती जा रही है. जब मामले कम होते हैं तो लोग राहत की सांस लेते हैं, इसी बीच कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ जाती है और सरकार के साथ ही आम लोग एक बार फिर चिंता में पड़ जाते हैं. एक बार फिर 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.