रायपुर: राजधानी के शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में 46वीं राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल थे.
बता दें कि राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में देशभर के 18 राज्यों से आए हुए बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था. जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने खेती-बाड़ी और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहतरीन नवाचारिक मॉडल पेश किए जिसमें किसी ने रोबोट के जरिए भूकंप पीड़ित क्षेत्र में मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश की तो किसी ने पेट्रोल और पानी से गैस बनाने के बाद उसमें आग जलाकर गैस की समस्या को दूर किया है.
प्रदर्शनी में छात्रों के अलग-अलग इंवेंशन
केंद्रीय विद्यालय चेन्नई के बच्चे ने बनाया माउथ गार्ड म्यूजिक सिस्टम
केंद्रीय विद्यालय के आदित्य सिंह ने माउथगार्ड म्यूजिक सिस्टम बनाया है जिससे आप माउथगार्ड में चिप के माध्यम से म्यूजिक इंस्टॉल करके गाड़ी चलाते हुए भी सुन सकते हैं.
गोरखपुर के मृत्युंजय कुमार ने बनाया पेट्रोल गैस बर्नर
गोरखपुर के मृत्युंजय कुमार ने पेट्रोल गैस बर्नर बनाया है जिसमें पेट्रोल और पानी के गैस से आग जलाया जा सकता है. इसमें गैस की भी बचत होगी और पेट्रोल भी कम खर्च नहीं होगा.
प्रयागराज से चेतन श्रीवास्तव ने भूकंप पीड़ितों के लिए बनाया हेल्पिंग रोबोट
प्रयागराज के चेतन श्रीवास्तव ने हेल्पिंग रोबोट बनाया है जिससे भूकंप पीड़ित क्षेत्रों के लोगों को मेडिकल की सुविधा आसानी से उपलब्ध करवाई जा सकती है. वहीं यह रोबोट बड़े-बड़े पत्थर को हटाने में और लोगों को बचाने में भी सक्षम हैं.
गुजरात कच्छ से आए जितेंद्र कश्यप ने बनाया न्यूट्री कैप्सूल
गुजरात से आए जितेंद्र कश्यप ने न्यूट्री कैप्सूल का आविष्कार किया है जिसमें लगभग 50 ग्लास दूध जितना प्रोटीन होगा. गुजरात के कुछ इलाकों में समुद्र के पानी को जमा कर इस स्पाइरल एलजी के दवाई का निर्माण किया गया हैं.
पढे़:इस शातिर ठग ने रिश्तेदारों तक को नहीं छोड़ा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
वहीं प्रदर्शनी देखने आए प्रदेशभर के स्कूली छात्रों से जब ETV भारत की टीम ने बात की तो उनका कहना था कि एग्जिबिशन में आकर उन्हें काफी कुछ नया देखने और सीखने को मिला हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी चीजों के बारे में जानकारी मिली हैं जिसको उन्होंने कभी सोची भी नहीं होगी.