रायपुर: मंगलवार देर रात राजीव नगर में दो कारोबारियों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आपको बता दें कि वारदात के बाद पूरे कॉलोनीवासी खम्हारडीह थाना पहुंचे थे और पुलिस पर दबाव बनाकर FIR दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. साथ ही वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद किया गया है. तलाशी के दौरान कार से बेसबॉल बैट और चेन भी बरामद हुई है.
दरअसल राजीव नगर निवासी अमर कनिया और प्रतीक जसवानी दोनों कपड़ा कारोबारी हैं. मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद वे कॉलोनी में ही वॉक कर रहे थे. इसी दौरान कार में सवार कुछ लोग पहुंचे और उनके ऊपर तलवार से हमला कर भाग निकले. इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और भाजपा नेता राजकुमार राठी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पढ़ें- गोलीकांड: QUEENS CLUB को किया जा रहा सील, हर्षित सिंघानिया सहित 14 लोगों पर FIR
4 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार चारों बदमाश इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के छात्र बताए जाते हैं. पूछताछ में छात्रों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद वे कार वॉश कराने के बाद लौट रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि मोड़ने की जगह नहीं थी तो वह राजीव नगर कॉलोनी में घुस गए. कार की स्पीड ज्यादा थी तो लोग चिल्लाने लगे और कार रुकवा ली. इसके बाद कॉलोनीवासियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद किसी तरह वे जान बचाकर वहां से भागे. वहीं इस वरदात में छात्रों ने तलवार चलाने की बात से इनकार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अवंती विहार निवासी आदर्श भट्टाचार्य, सिविल लाइन निवासी मोहम्मद अयान, अमलीडीह निवासी पंकज सिंह और काली नगर निवासी आशीष कुमार शामिल हैं.