ETV Bharat / state

रायपुर: निजी अस्पतालों को किया गया 35 करोड़ रुपये का भुगतान - 35 करोड़ का भुगतान

स्वास्थ्य सहायता योजना में शामिल निजी अनुबंधित अस्पतालों को गुरुवार को 35 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

35 crore paid to private hospitals in raipur
निजी अस्पतालों को 35 करोड़ का भुगतान
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 9:55 PM IST

रायपुर: डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में शामिल निजी अनुबंधित अस्पतालों की भुगतान प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है. जनवरी महीने तक की योजनाओं का लगभग लंबित क्लेम का भुगतान किया जा चुका है. अब फरवरी माह में हुए क्लेम का भुगतान बाकी है. जिसे जल्द ही कर दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिले निर्देश के बाद जनवरी तक के सारे भुगतान किए जा चुके हैं. पिछले सप्ताह 25 करोड़ का भुगतान राज्य नोडल एजेंसी ने अस्पताल के खातों में किया था. इसके बाद आज (गुरुवार) लगभग 35 करोड़ का भुगतान किया गया है.

6 करोड़ से ज्यादा का भुगतान

ट्रस्ट मॉडल से पहले हाईब्रिड मॉडल में कार्यरत इंश्योरेंस कंपनी रेलीगेयर ने भी 20 फरवरी के पहले ही 6 करोड़ 90 लाख रुपये का भुगतान किया था. यह राशि अस्पतालों के खातों में पिछले सप्ताह ही पहुंच चुकी है. स्टेट ग्रिवेंश रिड्रेसल कमेटी में यह प्रकरण निराकृत हुए थे. इंश्योरेंस कंपनी संबंधी कोई दिक्कत होने पर अभी भी निजी अनुबंधित अस्पतालों की समस्या सुनी जाएगी और निराकरण किया जाएगा.

पहले एक महीने का लगता था समय

पहले हाईब्रीड मॉडल में भुगतान में लगभग महीने भर का समय लगता था. वर्तमान में समस्त लंबित क्लेम के भुगतान की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. आने वाले समय में समस्त लंबित क्लेमों के भुगतान जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद क्लेम होने के बाद पखवाड़े भर के अंदर अस्पतालों को भुगतान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

रायपुर: डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में शामिल निजी अनुबंधित अस्पतालों की भुगतान प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है. जनवरी महीने तक की योजनाओं का लगभग लंबित क्लेम का भुगतान किया जा चुका है. अब फरवरी माह में हुए क्लेम का भुगतान बाकी है. जिसे जल्द ही कर दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिले निर्देश के बाद जनवरी तक के सारे भुगतान किए जा चुके हैं. पिछले सप्ताह 25 करोड़ का भुगतान राज्य नोडल एजेंसी ने अस्पताल के खातों में किया था. इसके बाद आज (गुरुवार) लगभग 35 करोड़ का भुगतान किया गया है.

6 करोड़ से ज्यादा का भुगतान

ट्रस्ट मॉडल से पहले हाईब्रिड मॉडल में कार्यरत इंश्योरेंस कंपनी रेलीगेयर ने भी 20 फरवरी के पहले ही 6 करोड़ 90 लाख रुपये का भुगतान किया था. यह राशि अस्पतालों के खातों में पिछले सप्ताह ही पहुंच चुकी है. स्टेट ग्रिवेंश रिड्रेसल कमेटी में यह प्रकरण निराकृत हुए थे. इंश्योरेंस कंपनी संबंधी कोई दिक्कत होने पर अभी भी निजी अनुबंधित अस्पतालों की समस्या सुनी जाएगी और निराकरण किया जाएगा.

पहले एक महीने का लगता था समय

पहले हाईब्रीड मॉडल में भुगतान में लगभग महीने भर का समय लगता था. वर्तमान में समस्त लंबित क्लेम के भुगतान की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. आने वाले समय में समस्त लंबित क्लेमों के भुगतान जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद क्लेम होने के बाद पखवाड़े भर के अंदर अस्पतालों को भुगतान करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.