रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम के साथ पूरे प्रदेश में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया. रायपुर में इस समारोह में शामिल होने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ तमाम नेता मंत्री पहुंचे.
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज
महिला एवं बाल विकास विभाग ने 22 जिलों में एक साथ तीन हजार 229 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराए. राजधानी में हुए समारोह से सभी जिले वर्चुअली जुड़े. इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है. इसकी घोषणा मंच पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से सोनल राजेश शर्मा ने की.
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले जोड़ों की शादी करवाई गई. विवाह, निकाह और मैरिज के इस संगम को देखने के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे.
22 जिलों में सामूहिक विवाह
राजधानी रायपुर में 3 ईसाई, 1 मुस्लिम, 236 हिंदू जोड़ों की शादी कराई गई. मुख्यमंत्री और महिला बाल विकास मंत्री ने सभी जोड़ों को सर्टिफिकेट दिया. कांकेर जिले में 300, जशपुर-182, कोरबा- 137 बेमेतरा-27, सूरजपुर- 50, कवर्धा-100, दुर्ग- 41 समेत 22 जिले में सामूहिक विवाह हुए.
दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 101 जोड़े शादी के बंधन में बंधे
कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य नहीं
समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कि आज उन्हें घराती और बाराती बनने का मौका मिला. ये उनका सौभाग्य है. कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है.
सामूहिक विवाह से बचेगा खर्च, बदलेगा समाज
सीएम बघेल ने कहा कि आज समाज बदल रहा है. घर में शादी करने से बहुत खर्च होता है. लिहाजा अब लोग सामूहिक विवाह कर रहे हैं. समाज के लोग भी सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहे हैं.
वर-वधू को दिए 25 हजार रुपए
सीएम बघेल ने कहा कि पिछली सरकार में शादी के लिए वर वधू को 15 हजार दिए जाते थे. अब उनकी सरकार बनने के बाद यह राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है.
ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना को न्योता दे रहे लोग!
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इस साल 7 हजार 600 विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है. कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए रायपुर में हुए समारोह में 22 जिलों को वर्चुअल मोड से जोड़ा गया.
कुपोषण के खिलाफ 8वां वचन
सीएम बघेल ने कहा कि पिछली सरकार में शादी के लिए वर वधू को 15 हजार दिए जाते थे. अब उनकी सरकार बनने के बाद यह राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है. इस सामूहिक विवाह में सभी जाति-धर्म के लोग शामिल हुए हैं. इसमें हिंदू, मुस्लिम, ईसाई धर्म के तमाम जाति वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. समारोह के दौरान सीएम बघेल ने लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने, कन्या के स्वास्थ्य पर ध्यान देने का वचन भी नवदंपति से लिया.
इन जिलों में इतने जोड़ों ने लिए सात फेरे
- रायपुर- 233
- बेमेतरा- 27
- सूरजपुर- 50
- कवर्धा- 100
- कोरबा- 137
- दुर्ग- 41
- कांकेर- 300
- जशपुर - 282
- कोंडागांव- 247
- बलौदाबाजार- 129
- धमतरी- 51
- कोरिया- 175
- दंतेवाड़ा- 101