रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.7% है. वहीं शुक्रवार को 43 हजार 562 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें मात्र 312 लोग पॉजिटिव आए हैं. वहीं आज प्रदेश भर में सिर्फ तीन की मौत, कोरोना से हुई है. जबकि राजनंदगांव में एक पेशेंट की मौत हुई है, सुकमा जिले में भी दो मरीजों ने दम तोड़ा है.
प्रदेश में शुक्रवार को 358 मरीज स्वास्थ्य होकर वापस अपने घर लौटे हैं. इसके अलावा 289 मरीज घर में ठीक हुए हैं. 69 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं.
तीसरी लहर का डर: कोरबा के इस गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, कहीं पर्यटकों से तो नहीं पहुंचा वायरस!
1.09 करोड़ लगाई गई Vaccine
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (15 जुलाई तक) एक करोड़ नौ लाख सात हजार 690 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 89 लाख 71 हजार 663 लोगों को इसका पहला टीका और 19 लाख 36 हजार 027 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में तीन लाख आठ हजार 846 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 16 हजार 429 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 49 लाख 96 हजार 912 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 33 लाख 49 हजार 476 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं दो लाख 42 हजार 188 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 17 हजार 891 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 13 लाख 86 हजार 329 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 89 हजार 619 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.