रायपुर: राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाने में मध्य प्रदेश बालाघाट के रहने वाले संतोष चंद जैन ने उसके खाते से रकम निकालने की शिकायत दर्ज की है. व्यापारी संतोष चंद जैन का खाता रायपुर के जयस्तंभ चौक स्तिथ स्टेट बैंक में है. इसी बैंक से रकम निकाली गई है. मौदहापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संतोष चंद जैन कारोबार के सिलसिले में रायपुर आते-जाते रहते हैं. 12 जनवरी को उनके मोबाइल पर 30 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया. संतोष जैन का कहना है कि उन्होंने अपने अकाउट से पैसे नहीं निकाले हैं.
पढ़ें: सावधान! कहीं OLX से गाड़ी खरीदना महंगा न पड़ जाए !
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मौदहापारा पुलिस ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी लेने के साथ ही सायबर सेल की भी मदद ले रही है. पीड़ित संतोष चंद जैन ने बताया कि 10 -10 हजार रुपए करके उनके खाते से तीन बार में रकम निकाली गई है. बैंक में भी उन्होंने संपर्क किया, लेकिन इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई. बालाघाट से आकर पीड़ित ने रायपुर में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद मौदहापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान
रायपुर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले ज्यादा बढ़ गए हैं. रायपुर पुलिस इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर संगवारी अभियान भी चला रही है. जिसके जरिए लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में बताया जा रहा है.
पढ़ें: EXCLUSIVE : साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताये ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाए
साइबर एक्सपर्ट ने चेताया
साइबर सिक्योरिटी को लेकर साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी आज के समय में बहुत ही अहम विषय है. यह आज के युवाओं के साथ भी जुड़ा हुआ है. क्योंकि आज के युवा ज्यादातर अपना समय मोबाइल में ही व्यतीत करते हैं. ऑनलाइन गेम्स हो या इंटरनेट सर्फिंग या पढ़ाई के लिए युवा ज्यादातर इंटरनेट का उपयोग करते हैं. इस दौरान हम अपनी पर्सनल जानकारी इंटरनेट में डाल देते हैं जिस वजह से जो डाटा है वह सार्वजनिक हो जाता है. जिसके बाद कोई भी उसे इस्तेमाल कर सकता है.