रायपुर: नई परिषद बनने के बाद नगर निगम की पहली सामान्य सभा का आयोजन हुआ. सभा में भाजपा पार्षद दल बिना नेता प्रतिपक्ष ही शामिल हुए, जिसके कारण कई बार सदन में असमंजस की स्थिति बनती रही. वहीं हंगामे के बीच संख्या बल ज्यादा होने के कारण 30 प्रस्ताव पास कर दिए गए. ज्यादातर प्रस्तावों का विपक्ष में बैठी भाजपा ने जमकर विरोध किया. बीच में ऐसी स्थिति भी बनी कि भाजपा दल विरोध करते हुए जमीन पर बैठ गया और सभापति से कोई जवाब न मिलने पर सदन से वाकआउट भी कर गया.
सभापति प्रमोद दुबे ने विपक्ष की गैरमौजूदगी में 11 प्रस्ताव पास कर दिए, जिसके बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया, लेकिन संख्या बल कम होने के कारण सभी 30 प्रस्ताव पास कर दिए गए.
सामान्य सभा में 30 में से 22 प्रस्ताव नामकरण के थे. एक नजर प्रस्तावों पर डाल लेते हैं-
- तेलीबांधा चौक के पास अवंति विहार तालाब और सरोना ट्रेंचिंग ग्राउंड में जमा लाख रुपए की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण और गार्डन का निर्माण.
- 18 करोड़ की लागत से सरोना ट्रेचिंग ग्राउंड में जमा हजारों टन कचरे का सदुपयोग और निष्पादन के ठेके और 90 लाख रुपए प्रति माह के खर्च पर शहर की 5 और 7 लेन सड़कों की सफाई के ठेके प्रस्ताव पर चर्चा हुई.
- नगर निगम के जोनों की संख्या 8 से 10 करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
- नगर निगम मुख्यालय का नाम महात्मा गांधी सदन करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित.
- महात्मा गांधी वार्ड में पंडरी कपड़ा मार्केट के गार्डन का नाम दशमेश गार्डन किया गया.
- कटोरा तालाब में संत कंवर राम कन्या हाई स्कूल के गार्डन का नाम स्वर्गीय लक्ष्मण जयदेव सतपति के नाम किया गया.
- तेलगानी नाका चौक से स्टेशन चौक का नाम स्वर्गीय पन्नालाल पंड्या स्वतंत्रता सेनानी के नाम किया गया.
- पंडरी खालसा स्कूल से अवंती बाई चौक तक के मार्ग का नाम का नाम पूर्व मंत्री और झीरम हमले में जान गंवाने वाले स्वर्गवासी नंदकुमार पटेल के नाम किया गया.
- पूर्व मंत्री और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सहित जय नंद कुमार पटेल की प्रतिमा खालसा स्कूल के सामने ऑक्सीजन तिराहा में स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया गया.
- बैरन बाजार फव्वारा चौक से लेकर थॉमस बांग्ला तक सड़क का नामकरण मौला अली स्ट्रीट किया गया.
- श्री सिद्धिविनायक मंदिर से लेकर साहू आटा चक्की तक का मार्ग का नाम गणेश मार्ग मंदिर किया गया.
- भनपुरी रुक रोड तिराहा का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम किया गया.
- लोहार चौक से विद्यापति विद्यापति भवन का नामकरण आचार्य सूर्यकांत झा के नाम किया गया.
- केके रोड से फाफाडीह चौक और देवेंद्र नगर तिराहा को नहर पारा से जोड़ने वाली सड़क का नाम हजरत निजामुद्दीन औलिया चौक के नाम से किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
- स्टेशन रोड मुख्य मार्ग गुरुनानक चौक से लेकर स्टेशन रोड गुरुद्वारा तक का नामकरण स्वर्गीय मुन्ना लाल शुक्ला जी के नाम पर किया गया.
- लाखे नगर चौक से दंतेश्वरी चौक तक का मार्ग परमानंद शास्त्री जी के नाम किया गया.
- रायपुर की किसी चौराहा सड़क का नाम नामदेव जी महाराज के नाम से किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
- शंकर नगर पुलिस चौकी के सामने से लेकर अवंती विहार जाने वाला मार्ग का नाम जगन्नाथ मंदिर मार्ग के नाम से किया गया.
- चौबे कॉलोनी में गीता नगर से लेकर अंडर बिज्र तक के मार्ग का नामकरण स्वर्गीय गोविंदा वोरा के नाम पर किया गया.
- डॉक्टर श्रीवास्तव चौक से लेकर राजभवन तक का मार्ग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नागर दास बाबरिया के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
- कचना रोड सेल टैक्स कॉलोनी मोड़ चौराहे का नाम सुरेश्वर महादेव चौक करने का प्रस्ताव पारित किया गया.