ETV Bharat / state

राज्योत्सव 2020: 30 लोगों के साथ 3 संस्थाओं को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की घोषणा

1 नवंबर साल 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुई. आज छत्तीसगढ़ राज्य को अस्तित्व में आए पूरे 20 साल हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ राज्य अब 21वें साल में प्रवेश करने जा रहा है. इसी के तहत राज्योत्सव-2020 में 30 लोगों को और तीन संस्थाओं को राज्य अलंकरण सम्मान दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने घोषणा की है.

30-individuals-and-three-institutions-will-get-award-of-state-adornment-in-raipur
3 संस्थाओं को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 2:37 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष राज्योत्सव के मौके पर दिए जाने वाले राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए चयनित व्यक्तियों और संस्थाओं की घोषणा कर दी है. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को पत्रकार-वार्ता में राज्य अलंकरणों के लिए चयनित नामों की घोषणा की. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 व्यक्तियों और तीन संस्थाओं को ये पुरस्कार दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चयनितों को पुरस्कार दिए जाएंगे.

30 लोगों के साथ 3 संस्थाओं को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान

20 बछर के छत्तीसगढ़: सुआ नृत्य में झूमते-झूमते जब महानदी की लहर उठे, समझ जाइएगा छत्तीसगढ़ है

इनको मिलेगा ये सम्मान

  • आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के लिए दिया जाने वाला शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान इस वर्ष धमतरी जिले के सरईटोला के रूपराय नेताम को दिया जाएगा.
  • अहिंसा एवं गौरक्षा के लिए दिया जाने वाला यति यतनलाल सम्मान रायपुर की संस्था बढ़ते कदम को दिया जाएगा.
  • दुर्ग की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप को खेल के लिए गुण्डाधूर सम्मान
  • दुर्ग की शहाना कुरैशी को महिला उत्थान के लिए दिए जाने वाले मिनीमाता सम्मान
  • कबीरधाम जिले के किसुनगढ़ के बैजनाथ चन्द्राकर को सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान
  • धमतरी के हनीफ नजमी को उर्दू भाषा की सेवा के लिए हाजी हसन अली सम्मान
  • बिलासपुर के सर्वज्ञ सिंह मरकाम का चयन तीरंदाजी के लिए महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव सम्मान के लिए किया गया है.
  • आचार्य रमेन्द्र नाथ मिश्र को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
  • रायपुर के डॉ. सुशील त्रिवेदी और अंबिकापुर के जीवन नाथ मिश्र को साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला पंडित सुन्दर लाल शर्मा सम्मान संयुक्त रूप से दिया जाएगा
  • रायपुर के डॉ. भारती बंधु को कला एवं संगीत के लिए चक्रधर सम्मान
  • संयुक्त रूप से दुर्ग के शिवकुमार ‘दीपक’ को लोक कला/शिल्प के लिए दाऊ मंदराजी सम्मान
  • नारायणपुर जिले के रेमावंड के रूपसाय सलाम को एवं कृषि के क्षेत्र में डॉ. खूबचन्द बघेल सम्मान राजनांदगांव के एनेश्वर वर्मा को दिया जाएगा.
  • बिलासपुर के रामावतार अग्रवाल को सामाजिक समरसता के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मान
  • चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिन्ट मीडिया के लिए ब्रम्हवीर सिंह और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए ममता लांजेवार को दिया जाएगा.
  • रायपुर के डॉ. गौतम चंद जैन को आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा और शोध एवं अनुसंधान के लिए धन्वंतरी सम्मान
  • रायगढ़ के गौरव सलूजा को मछली पालन के लिए बिलासा बाई केंवटिन मत्स्य विकास पुरस्कार
  • रायपुर की डॉ. कुमुद कान्हे को संस्कृत भाषा के लिए संस्कृत भाषा सम्मान
  • धमतरी जिले के बांधा-दुगली के शंभू शक्ति सामाजिक सेवा संस्थान को आदिवासी सेवा एवं उत्थान के लिए डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान
  • राजेन्द्र धोड़पकर को रचनात्मक लेखन और हिन्दी भाषा के लिए पं. माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान
  • श्रम के क्षेत्र में महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान संयुक्त रूप से अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के भाटापारा यूनिट और रायगढ़ के हरीश मित्तल का चयन किया गया है.
  • विधि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए वर्ष 2018-19 के लिए संयुक्त रूप से डॉ. निर्मल शुक्ला और विनोद चावड़ा को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान.
  • बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष 2016-17 के लिए संयुक्त रूप से जांजगीर-चांपा के राजेश देवांगन और मधुसूदन देवांगन को और वर्ष 2017-18 के लिए संयुक्त रूप से रायगढ़ के राजेश देवांगन और जांजगीर-चांपा के विरेन्द्र देवांगन को दिया जाएगा.
  • राजराजेश्वरी करूणामाता हाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से बलौदाबाजार के कृष्ण कुमार देवांगन और जांजगीर-चांपा के मनहरण देवांगन, अपराध अनुसंधान के लिए पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान के लिए रायपुर की दिव्या शर्मा का चयन किया गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने इस वर्ष राज्योत्सव के मौके पर दिए जाने वाले राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए चयनित व्यक्तियों और संस्थाओं की घोषणा कर दी है. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने शनिवार को पत्रकार-वार्ता में राज्य अलंकरणों के लिए चयनित नामों की घोषणा की. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 व्यक्तियों और तीन संस्थाओं को ये पुरस्कार दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चयनितों को पुरस्कार दिए जाएंगे.

30 लोगों के साथ 3 संस्थाओं को मिलेगा राज्य अलंकरण सम्मान

20 बछर के छत्तीसगढ़: सुआ नृत्य में झूमते-झूमते जब महानदी की लहर उठे, समझ जाइएगा छत्तीसगढ़ है

इनको मिलेगा ये सम्मान

  • आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के लिए दिया जाने वाला शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान इस वर्ष धमतरी जिले के सरईटोला के रूपराय नेताम को दिया जाएगा.
  • अहिंसा एवं गौरक्षा के लिए दिया जाने वाला यति यतनलाल सम्मान रायपुर की संस्था बढ़ते कदम को दिया जाएगा.
  • दुर्ग की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप को खेल के लिए गुण्डाधूर सम्मान
  • दुर्ग की शहाना कुरैशी को महिला उत्थान के लिए दिए जाने वाले मिनीमाता सम्मान
  • कबीरधाम जिले के किसुनगढ़ के बैजनाथ चन्द्राकर को सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान
  • धमतरी के हनीफ नजमी को उर्दू भाषा की सेवा के लिए हाजी हसन अली सम्मान
  • बिलासपुर के सर्वज्ञ सिंह मरकाम का चयन तीरंदाजी के लिए महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव सम्मान के लिए किया गया है.
  • आचार्य रमेन्द्र नाथ मिश्र को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
  • रायपुर के डॉ. सुशील त्रिवेदी और अंबिकापुर के जीवन नाथ मिश्र को साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला पंडित सुन्दर लाल शर्मा सम्मान संयुक्त रूप से दिया जाएगा
  • रायपुर के डॉ. भारती बंधु को कला एवं संगीत के लिए चक्रधर सम्मान
  • संयुक्त रूप से दुर्ग के शिवकुमार ‘दीपक’ को लोक कला/शिल्प के लिए दाऊ मंदराजी सम्मान
  • नारायणपुर जिले के रेमावंड के रूपसाय सलाम को एवं कृषि के क्षेत्र में डॉ. खूबचन्द बघेल सम्मान राजनांदगांव के एनेश्वर वर्मा को दिया जाएगा.
  • बिलासपुर के रामावतार अग्रवाल को सामाजिक समरसता के लिए महाराजा अग्रसेन सम्मान
  • चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिन्ट मीडिया के लिए ब्रम्हवीर सिंह और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए ममता लांजेवार को दिया जाएगा.
  • रायपुर के डॉ. गौतम चंद जैन को आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा और शोध एवं अनुसंधान के लिए धन्वंतरी सम्मान
  • रायगढ़ के गौरव सलूजा को मछली पालन के लिए बिलासा बाई केंवटिन मत्स्य विकास पुरस्कार
  • रायपुर की डॉ. कुमुद कान्हे को संस्कृत भाषा के लिए संस्कृत भाषा सम्मान
  • धमतरी जिले के बांधा-दुगली के शंभू शक्ति सामाजिक सेवा संस्थान को आदिवासी सेवा एवं उत्थान के लिए डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान
  • राजेन्द्र धोड़पकर को रचनात्मक लेखन और हिन्दी भाषा के लिए पं. माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान
  • श्रम के क्षेत्र में महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान संयुक्त रूप से अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के भाटापारा यूनिट और रायगढ़ के हरीश मित्तल का चयन किया गया है.
  • विधि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए वर्ष 2018-19 के लिए संयुक्त रूप से डॉ. निर्मल शुक्ला और विनोद चावड़ा को बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान.
  • बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष 2016-17 के लिए संयुक्त रूप से जांजगीर-चांपा के राजेश देवांगन और मधुसूदन देवांगन को और वर्ष 2017-18 के लिए संयुक्त रूप से रायगढ़ के राजेश देवांगन और जांजगीर-चांपा के विरेन्द्र देवांगन को दिया जाएगा.
  • राजराजेश्वरी करूणामाता हाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से बलौदाबाजार के कृष्ण कुमार देवांगन और जांजगीर-चांपा के मनहरण देवांगन, अपराध अनुसंधान के लिए पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान के लिए रायपुर की दिव्या शर्मा का चयन किया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.