रायपुर\अभनपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. अभनपुर में कोरोना संक्रमित के 3 नए केस सामने आए हैं. संक्रमित मरीज गोबरा नवापारा, बेंद्री और चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
नवापारा की कोरोना पॉजिटिव महिला एक शादी में समारोह में शामिल हुई थी. बेंद्री का कोरोना संक्रमित उत्तरप्रदेश से लौटा प्रवासी मजदूर है. वहीं चंपारण की कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मी बताई जा रही है.
कोरोना के बढ़ते केस
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कोरोना के 33 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 5 का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही गरियाबंद के बिंद्रानवागढ़ में कोरोना संक्रमित 6 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद देवभोग विकासखंड को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन लगातार इस क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 3 हजार 415 केस मिल चुके हैं, जिसमें 2 हजार 728 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. वहीं 673 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: रायगढ़ में कोरोना के 5 नए मरीज आए सामने, जिले में 13 एक्टिव केस
देश में कोरोना के बढ़ते केस
भारत में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की दर दुनिया में सबसे कम है. हालांकि, भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देशभर में यह संख्या बढ़कर सात लाख के पार हो गई है. कोरोना के कारण देशभर में पिछले 24 घंटों में 467 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या 20,160 पहुंच गई है.
एंटी कोरोना वैक्सीन
बता दें कि, भारत बायोटेक ने एंटी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' के ह्यूमन ट्रायल के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (निम्स), हैदराबाद में यह पंजीकरण शुरू किया गया है. ट्रायल के लिए सहमति जताने वाले लोगों से NIMS अस्पताल के डॉक्टर नमूने एकत्र कर रहे हैं. क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुने गए अन्य संस्थानों में ओडिशा के आईएमएस एंड एसयूएम हॉस्पिटल के अलावा, विशाखापटनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा शामिल हैं.