रायपुर : राजधानी के सेजबहार थाना क्षेत्र में जमीन फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. सेजबहार में 19 एकड़ जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर 51 करोड़ में बेचने की कोशिश की गई है. आरोपी ने दो करोड़ प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन का सौदा भी कर लिया. फर्जी दस्तावेज से जमीन की रजिस्ट्री करने भी पहुंच गया. इसकी जानकारी बिल्डर को हुई तो उसने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें शामिल 2 लोगों की तलाश जारी है.
पढ़ें- महिला सरपंच से उपसरपंच और पंच ने की मारपीट
सेजबहार टीआई ने बताया कि वंदना बिल्डकॉन के मालिक दीपक रहेजा कि सेजबहार में 19 एकड़ जमीन है. इसमें बाउंड्री वॉल का काम चल रहा है. वहां सुरक्षा गार्ड भी तैनात है. उस जमीन को ओसिएम बिजनेस ग्रुप के मालिक सतीश सिन्हा, आनंद साहू और प्रमोद जोशी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने की कोशिश की थी.
प्लानिंग से साथ बेची गई जमीन
पुलिस की जांच में पता चला है कि सतीश को प्लानिंग के साथ आनंद साहू ने 19 एकड़ जमीन दिखाई और कहा कि उनके परिचित की जमीन है. सतीश को जमीन पसंद आ गई उसके बाद आनंद उसे लेकर प्रमोद जोशी के पास चला गया. प्रमोद ब्रोकर का काम करता है. प्रमोद ने कहा कि वह वरदान बिल्डकॉन के मालिक का दोस्त है और जमीन का सौदा करा लेगा. उसके बाद आनंद और प्रमोद ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया. सतीश के साथ सौदेबाजी की पुलिस ने बताया कि आरोपी आपस में मिले हुए हैं. पूरी प्लानिंग के साथ जमीन को बेचने की साजिश की थी.