रायपुर: 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं. 12वींमें मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं रायपुर की श्रेया अग्रवाल 97 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं. श्रेया अग्रवाल ने ETV भारत से खास बातचीत में बताया कि वे भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं. वो कहती हैं कि, अच्छे रिजल्ट के लिए ज्यादा घंटे पढ़ाई नहीं की, बल्कि लक्ष्य बनाकर पढ़ने की जरूरत है.
श्रेया बताती हैं कि उन्होंने परीक्षा के लिए कभी कोई खास तैयारियां नहीं की. वो हमेशा से ही स्कूल में अटेंटिव रहती थी और स्कूल में दिए जाने वाले नोट्स से ही पढ़ाई किया करती थी. वो बताती हैं कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कोई टाइम फिक्स नहीं किया था. श्रेया कहती हैं कि ज्यादा घंटे पढ़ने से रिजल्ट आच्छा आएगा ऐसा वो नहीं मानती. उसने कहा कि अच्छे नंबर के लिए जरूरत है गोल फिक्स कर पूरे ध्यान के साथ पढ़ने की.
पढ़ें: 10वीं के टॉप-3 में लड़कियों ने बनाई जगह, मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने किया टॉप
लक्ष्य बनाकर पढ़ने की है जरूरत
श्रेया बताती है कि वो बस अपना एक लक्ष्य बनाकर पढ़ती थी और उसी हिसाब से टॉपिक कवर किया करती थीं. वहीं सोश्ल मीडिया के उपयोग को लेकर श्रेया का कहना है कि पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया को बंद करने की नहीं उसका सही और सीमित उपयोग करने की जरूरत है. वो कहती है कि सोश्ल मीडिया सिर्फ दोस्त बनाने और मनोरंजन के लिए नहीं होता, बल्कि उससे पढ़ाई में भी मदद मिलती है. श्रेया कहती हैं कि अगर कोई मेहनत और लगन से पढ़ाई करता है, तो सफलता जरूर मिलती है. उनकी सफलता भी, उनके मेहनत का ही नतीजा है.
पढ़ाई के लिए एफर्ट्स की जरूरत
श्रेया कहती हैं कि रिजल्ट अच्छा करने के लिए लड़का और लड़की होना मैटर नहीं करता अगर कुछ मैटर करता है तो वो है की कोशिश. रिजल्ट अच्छा करने के लिए लड़के और लड़कियों में कोई भेद नहीं है. श्रेया की मां कहती हैं कि, वो उनकी बेटी को उसके मेहनत का फल मिला है जिससे वे बेहद खुश हैं.