रायपुर: सोमवार को प्रदेश में 23 हजार 874 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें से 28 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना पॉजिटिविटी दर (corona positivity rate) भी 0.12% है. प्रदेश में आज भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. कबीरधाम, बलरामपुर, नारायणपुर, बीजापुर में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है.
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ शहीद विप्लव त्रिपाठी को दी गई अंतिम विदाई
17 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- धमतरी
- बलौदाबाजार
- गरियाबंद
- कोरबा
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- कोरिया
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- जशपुर
- बस्तर
- कोंडागांव
- सुकमा
- कांकेर
- नारायणपुर
- बीजापुर
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो, प्रदेश में सोमवार तक 2 करोड़ 45 लाख 69 हजार 922 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 94 लाख 57 हजार 486 को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है.