रायपुर: छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है. 27, 28 और 29 दिसंबर को प्रदेश में देश के कोने-कोने से आए कलाकार मनमोहक प्रस्तुति देंगे. इस डांस फेस्टिवल में देश के 24 राज्यों के कलाकार शामिल होंगे. एक तरफ जहां राज्य सरकार ने संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को महोत्सव में शामिल होने का न्योता भेजा है, वहीं मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है.
इस महोत्सव में देश के 24 राज्यों के आदिवासी कलाकार हिस्सा लेंगे. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख, केरल, अंडमान-निकोबार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, जम्मू कश्मीर शामिल होंगे.
राहुल गांधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की ओर से राज्यपाल को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. राज्यपाल 28 दिसंबर 2019 को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.