रायपुर: रायपुर नगर निगम कोरोना संक्रमण कोरोना संक्रमण काल में सभी वार्डों में साफ-सफाई करा रहा है. ऐसे में रायपुर नगर निगम अधिकारी वार्डो में जाकर सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं. सोमवार सुबह नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक- 8 के जोन अध्यक्ष घनश्याम छत्री ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान सफाईकर्मी कम मिले.
शिकायत मिलने के बाद निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे (Corporation Health Officer Vijay Pandey) ने तत्काल जोन 8 पहुंचकर बीएसयूपी सफाई ठेका गैंग के कामगारों की उपस्थिति देखी. इस दौरान शिकायत सही मिली. बीएसयूपी सफाई गैंग के निर्धारित 40 की संख्या से 15 सफाई ठेका कामगार ड्यूटी पर अनुपस्थित थे. इस पर कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया.
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
कार्रवाई पर स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे ने बताया कि नियमानुसार ठेकेदार पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी. लगातार नगर निगम की टीम साफ-सफाईयों का जायजा लेने वार्डों में जा रही है. इस दौरान सफाई ठेका लेने वाले कामगारों की संख्या भी देखी जा रही है. उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को निगम बर्दाश्त नहीं करेगा. सफाई के दौरान सहकर्मी ना पाए जाने पर ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.
सैलरी में कटौती से बॉन्डेड डॉक्टर नाराज, नहीं बनी बात तो दे सकते हैं सामूहिक इस्तीफा