ETV Bharat / state

रायपुर में निगरानी बदमाश समेत 2 लोगों की बेरहमी से हत्या - murder in chhattisgarh

राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के दूसरे दिन 2 लोगों की बेरहमी से हत्या (Double Murder in Raipur) हुई है. दोनों हत्याएं खमतराई थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हुई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

2-people-including-surveillance-crook-killed-in-raipur
रायपुर में निगरानी बदमाश समेत 2 लोगों की बेरहमी से हत्या
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 12:03 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 12:09 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के दूसरे दिन 2 लोगों की बेरहमी से हत्या (Double Murder in Raipur) हुई है. दोनों हत्याएं खमतराई थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हुई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, पहली घटना भनपुरी की है, जहां निगरानी बदमाश की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी घटना नीम डबरी तालाब का है, जहां एक युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर खमतराई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

नारियल काटने के औजार से हत्या

पहली घटना खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी में हुई है. जहां निगरानी बदमाश कोमल साहू की हत्या कर दी गई. कोमल पर नारियल काटने के औजार से हमला हुआ है. मृतक सब्जी बेचने का काम करता था. इसके खिलाफ पहले से ही खमतराई थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ नाबालिगों का नाम सामने आ रहा है. जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है.

छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में औसत के कम बारिश, बर्बादी की ओर धान की फसल

पत्थर से सिर कुचलकर हत्या

खमतराई थाना क्षेत्र में ही घटी दूसरी हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के नीम डबरी तालाब की है. यहां जयप्रकाश देहरे नामक युवक के सिर पर पत्थर से वार कर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. मृतक जयप्रकाश पेंटिंग का काम करता था. फिलहाल हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुछ ही समय में आरोपी को धर दबोचा है. हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम गोलू ध्रुव बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

इसके अलावा राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फुंडहर चौक में भी रविवार रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना में इशाक अली नाम के युवक को चाकू मारा गया है. युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इशाक अपने कुछ दोस्तों के साथ रात करीब 10 बजे चाय पी रहा था. इसी बीच कुछ लड़कों के साथ किसी बात को लेकर टिप्पणी हुई. जिस पर विवाद हो गया और उन्होंने मिलकर इशाक को बुरी तरह पीटा. उसके बाद उसके पीठ में चाकू से वार कर दिया. इस मामले पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के दूसरे दिन 2 लोगों की बेरहमी से हत्या (Double Murder in Raipur) हुई है. दोनों हत्याएं खमतराई थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हुई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, पहली घटना भनपुरी की है, जहां निगरानी बदमाश की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी घटना नीम डबरी तालाब का है, जहां एक युवक के सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर खमतराई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

नारियल काटने के औजार से हत्या

पहली घटना खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी में हुई है. जहां निगरानी बदमाश कोमल साहू की हत्या कर दी गई. कोमल पर नारियल काटने के औजार से हमला हुआ है. मृतक सब्जी बेचने का काम करता था. इसके खिलाफ पहले से ही खमतराई थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ नाबालिगों का नाम सामने आ रहा है. जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है.

छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में औसत के कम बारिश, बर्बादी की ओर धान की फसल

पत्थर से सिर कुचलकर हत्या

खमतराई थाना क्षेत्र में ही घटी दूसरी हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के नीम डबरी तालाब की है. यहां जयप्रकाश देहरे नामक युवक के सिर पर पत्थर से वार कर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. मृतक जयप्रकाश पेंटिंग का काम करता था. फिलहाल हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को इस मामले में कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुछ ही समय में आरोपी को धर दबोचा है. हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम गोलू ध्रुव बताया जा रहा है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

इसके अलावा राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के फुंडहर चौक में भी रविवार रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना में इशाक अली नाम के युवक को चाकू मारा गया है. युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इशाक अपने कुछ दोस्तों के साथ रात करीब 10 बजे चाय पी रहा था. इसी बीच कुछ लड़कों के साथ किसी बात को लेकर टिप्पणी हुई. जिस पर विवाद हो गया और उन्होंने मिलकर इशाक को बुरी तरह पीटा. उसके बाद उसके पीठ में चाकू से वार कर दिया. इस मामले पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.