रायपुर: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास के 17 कमरों का ताला तोड़ने वाले चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम आकाश साहू उर्फ आकाश वर्मा है, दूसरे का नाम मनोज नायक है. वहीं आकाश साहू आमानाका रायपुर का रहने वाला है, वहीं मनोज नायक डीडी नगर रायपुर का रहने वाला है.
दरअसल, राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हफ्तेभर पहले एक गंभीर मामला सामने आया था. विज्ञान महाविद्यालय के हॉस्टल के 17 कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने छात्रों का सामान पार कर दिया था. घटना के दौरान पूरा हॉस्टल खाली था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था, जिस पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है.
रायपुर के इस ऐतिहासिक ग्राउंड में कभी दूसरे राज्यों से खलने आते थे बच्चे, लगता है सब्जी बाजार
नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए किया चोरी
पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के वजह से छात्रावास को खाली करा दिया गया था. सभी विद्यार्थियों को अपने घर भेज दिया गया था. जहां मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने हॉस्टल से छात्रों का सामान पार कर दिया था. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं ग्रामीण एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो आमानाका और डीडी नगर में रहते थे. ये लोग पिछले 1 महीने में दो से तीन बार विज्ञान महाविद्यालय में गए थे. जहां से छोटे-मोटे सामानों की चोरी की थी. इनको शनिवार रात को पकड़ा गया है. आरोपियों ने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.