रायपुर: राजधानी 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार है. इस प्रतियोगिता में कुल 8 खेलों का आयोजन होगा. 12 जोन के करीब 2676 खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे. जिसमे रायपुर जोन के 223 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस प्रतियोगिता में कुल 8 खेल होने हैं.
प्रतियोगिता में टेनिस ,बास्केटबॉल, पावर लिफ्टिंग ,फेंसिंग , स्पीड बॉल सहित अन्य खेल शामिल है. इस आयोजन के लिए सप्रे स्कूल को कंट्रोल रुम बनाया गया है. खिलाड़ियों की रहने और ठहरने की व्यवस्था शहर के विभिन्न स्कूलों में कराई गई है.इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे है.
इस प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने का मौका मिलेगा.विभिन्न स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलाकर छत्तीसगढ़ टीम बनाई जाएगी जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.