रायपुर: कोरोना संकटकाल को देखते हुए एक लंबे समय तक ट्रेन सुविधाएं पूरी तरह से बंद रही, लेकिन अब धीरे-धीरे एक बार फिर से नई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. त्योहार सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की सुविधा भी बढ़ाई गई है. इस दिवाली पर स्टेशन से रेलयात्रियों को अब कुल 18 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों से यात्रा की सुविधा मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य के स्टेशनों से गुजरने वाली फेस्टिव यानी पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए तीन और स्पेशल गाड़ियां पटरी पर दौड़ाने का फैसला लिया है. दिवाली और छठ को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनाें व उनके फेरों में वृद्धि की जा रही है.
ये हैं ट्रेन
7 नवंबर से काचीगुड़ा-सहरसा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. यह ट्रेन 18 स्लीपर, 4 सामान्य और 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच के साथ चलेगी. यह अपने गंतव्य के दौरान काचीगुड़ा और सहरसा के अलावा 13 स्टेशनों से होकर गुजरेगी. वहीं हैदराबाद-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 11 नवंबर और दरभंगा से 15 नवंबर को 21 कोच के साथ चलेगी. यह ट्रेन 24 स्टेशन से गुजरेगी. इसके साथ ही तीसरी पूजा स्पेशल ट्रेन हैदराबाद-रक्सौल 16 नवंबर से हैदराबाद-रक्सौल के बीच चलेगी.
61 स्टेशनाें के यात्रियाें को मिलेगा लाभ
इन तीनों स्पेशल ट्रेन के चलने से करीब 61 स्टेशन क्षेत्र के रेलयात्रियों को त्योहार सीजन में यात्रा का लाभ मिलेगा. काचीगुड़ा-सहरसा के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से पहला स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस तरह से अन्य स्पेशल ट्रेनों में टिकट कंफर्मेशन और लंबी यात्री वेटिंग से बेहाल यात्रियाें को काफी हद तक राहत मिलेगी. साथ उन्हें कोविड-19 संक्रमण काल में सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अवसर मिल सकेगा. इन ट्रेनों में काचीगुड़ा-सहरसा पूजा स्पेशल, हैदराबाद-रक्साैल पूजा स्पेशल और हैदराबाद-दरभंगा पूजा स्पेशल शामिल है.
दुर्ग-अंबिकापुर का विस्तार
कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के रूप में 31 अक्टूबर तक चल रही दुर्ग-अंबिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस के परिचालन के समय में विस्तार किया गया है. अब इस ट्रेन की सुविधा यात्रियों को अगले 31 दिसंबर तक मिलेगी. त्योहार सीजन में यात्रियों की डिमांड और जरूरत को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन को आगे जारी रखने का फैसला लिया है.