रायपुर: लॉकडाउन के दौरान क्वॉरेंटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 16 अपराध दर्ज किये हैं.
राजधानी में 1, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 1, राजनांदगांव में 2, बालोद में 1, बिलासपुर में 1, मुंगेली में 2, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 6, सूरजपुर में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ क्वॉरेंनटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने का अपराध दर्ज किया हैं.
महापौर और निगम सभापति के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी ने किया सरेंडर
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में सभी को क्वॉरेंटाइन रहने और बाहर से आने वालों को ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी देने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी कुछ लोग इसके विरुद्ध क्वॉरेंटाइन के दौरान बाहर निकल रहे हैं. वहीं कुछ लोग अपनी जानकारी छिपा रहे हैं. जिसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राज्यभर से 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.