ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर छत्तीसगढ़ के 13 हजार स्वास्थ्यकर्मी - 13 thousand health workers strike

छत्तीसगढ़ के लगभग 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.

13 thousand health workers of the chhattisgarh on strike
स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:51 PM IST

रायपुर: संविदा स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. छत्तीसगढ़ के लगभग 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग के साथ सभी जिलों में हड़ताल कर रहे हैं. एनएचएम के संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी

पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की घोषणा की थी, जो पूरा होने पर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है. रायपुर जिले में 350 से अधिक संविदा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने से कोरोना जांच और कोरोना मरीज की देखभाल के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है.

पढ़ें : SPECIAL: ऑटो ड्राइवर्स की मनमानी, वसूल रहे मनमाना किराया

कमर्चारियों की हड़ताल

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. विभाग के पास पहले से ही स्टाफ की कमी है. ऐसे में लगभग 13 हजार कमर्चारियों का हड़ताल पर चले जाना विभाग के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. प्रदेश में रोजना 2 हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने पीक टाइम की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में लगातार स्वास्थ्य विभाग अपने तंत्र को मजबूत करने की ओर जोर दे रहे हैं. कमर्चारियों की हड़ताल अब स्वास्थ्य के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

रायपुर: संविदा स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. छत्तीसगढ़ के लगभग 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग के साथ सभी जिलों में हड़ताल कर रहे हैं. एनएचएम के संविदा स्वास्थ्यकर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी

पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण की घोषणा की थी, जो पूरा होने पर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है. रायपुर जिले में 350 से अधिक संविदा अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं. इनके हड़ताल पर चले जाने से कोरोना जांच और कोरोना मरीज की देखभाल के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है.

पढ़ें : SPECIAL: ऑटो ड्राइवर्स की मनमानी, वसूल रहे मनमाना किराया

कमर्चारियों की हड़ताल

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. विभाग के पास पहले से ही स्टाफ की कमी है. ऐसे में लगभग 13 हजार कमर्चारियों का हड़ताल पर चले जाना विभाग के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. प्रदेश में रोजना 2 हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने पीक टाइम की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में लगातार स्वास्थ्य विभाग अपने तंत्र को मजबूत करने की ओर जोर दे रहे हैं. कमर्चारियों की हड़ताल अब स्वास्थ्य के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.