रायपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के गोबरा नवापारा नगर में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले इसमें 4 नवापारा नगर, 1 सकरी गांव, 1 कोपेडीह, 1 बेलर, 1 सारखी में कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं आज फिर गोबरा नवापारा नगर में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
आज मिले सभी संक्रमित बीते दिनों मुंबई से लौटे हैं. संक्रमितों में 1 गर्भवती महिला और 1 एक वर्ष का बच्चा भी है. सभी चंपारण के स्कूल में क्वॉरेंटाइन में रह रहे थे.
पढ़ें:COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा हजार के पार
इसके अलावा रविवार को रायपुर के आरंग विधानसभा में 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मिली जानकारी के मुताबिक आरंग के गुढ़ियारी पारा में 2 साल के मासूम और आरंग विकासखंड के ग्राम कोड़ापार क्वॉरेन्टाइन सेंटर के 3 मजदूरों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. आरंग नगर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है. बताया जा रहा है कि, मासूम का रायपुर एम्स में टीबी का इलाज चल रहा था. मासूम कुछ दिनों पहले एम्स से डिस्चार्ज होकर अपने घर आरंग लौटा था. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि, मासूम को एम्स में ही कोरोना संक्रमण हुआ. अब कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने मरीज के घर को सील कर दिया है.
पढ़ें:भारत में कोरोना : मरीजों का रिकवरी रेट 48.37 फीसदी, मृत्यु दर 2.81%
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 950 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 712 एक्टिव केस हैं और 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें AIIMS रायपुर का एक डॉक्टर और लैब टेक्निशियन शामिल है.