रायपुर: कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर है. 12 जुलाई को प्रदेश में कोरोना (corona) के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. प्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में एक्टिव केस की संख्या बढ़ी थी. सोमवार को इसमें कमी देखी गई है. हालांकि बस्तर संभाग में कोरोना के एक्टिव केस (corona active case in bastar division ) सबसे ज्यादा है. संभाग के 7 जिलों में करीब 18 सौ एक्टिव केस है. सोमवार को 36 हजार 56 सैंपल की जांच की गई जिसमें 297 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.
बस्तर में कोरोना: सुकमा में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
प्रदेश में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बस्तर संभाग में मिल रहे हैं. संभाग के 7 जिलों की बात की जाए तो प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस समय सुकमा जिले में है. जो बस्तर संभाग में आता है. यहां 525 कोरोना एक्टिव केस है. सुकमा में हर रोज 25 से 35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है. इसके बाद एक्टिव केस की संख्या में बीजापुर दूसरे नंबर पर है. सोमवार तक यहां 472 एक्टिव केस है. सोमवार को 24 एक्टिव मरीजों की पहचान हुई. इसी तरह दंतेवाड़ा में 245, बस्तर में 241, कांकेर में 144, कोंडागांव में 106 कोरोना एक्टिव केस है.
बिलासपुर संभाग में कोरोना की स्थिति
बिलासपुर संभाग की बात की जाए तो यहां जांजगीर चांपा में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है. बिलासपुर में 114, मुंगेली में 90 एक्टिव केस, रायगढ़ में 133 एक्टिव केस, कोरबा में 170 एक्टिव केस है.
सरगुजा संभाग में कोरोना की स्थिति
सरगुजा संभाग में 5 जिले आते हैं. सरगुजा, सूरजपुर. बलरामपुर, कोरिया, जशपुर. इन पांच जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस जशपुर जिले में यहां 197 एक्टिव केस है. सरगुजा में 189, सूरजपुर में 143, बलरामपुर में 103 एक्टिव केस है.
दुर्ग संभाग में कोरोना की स्थिति
कोरोना की दूसरी लहर में दुर्ग में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज बढ़े. जिसके बाद दूसरी बार सबसे पहले दुर्ग में ही लॉकडाउन लगाया गया. दुर्ग जिले में कोरोना एक्टिव केस 133 है. राजनांदगांव में 44, बालोद मेंल 47, बेमेतरा में 72, कबीरधाम में 90 कोरोना एक्टिव केस है.
रायपुर संभाग में कोरोना की स्थिति
रायपुर जिले में 228 एक्टिव मरीज है. बलौदाबाजार में 146 कोरोना एक्टिव केस, धमतरी में 102, महासमुंद में 56, गरियाबंद में 107 एक्टिव केस है.
छत्तीसगढ़ के आधे जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लगे ताले, टीका आए तब न लग पाए
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
सोमवार को काफी लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए. प्रदेश भर में 564 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 394 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. अस्पताल से 170 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. फिलहाल प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 4517 हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत साप्ताहिक पॉजिटिवटी दर (3 से 9 जुलाई) 0.9 प्रतिशत रही. 17 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर रही. 9 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई.
कोरोना वैक्सीनेशन: छत्तीसगढ़ की 30 प्रतिशत आबादी को लगा टीका
छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश में अब तक 1.04 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. देश में टीकाकरण में कई बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ आगे है. प्रदेश की करीब 30 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चुका है.
छत्तीसगढ़ में पहुंची कोरोना वैक्सीन की 1 लाख से ज्यादा डोज, अभी और टीके की जरूरत
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
टीकाकरण अधिकारी के मुताबिक अब तक कुल 1 करोड़ 5 लाख 81 हजार वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं. अगर 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों की बात की जाए तो कुल 30 लाख 74 हजार 257 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा है. जबकि 81 हजार 131 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है. वैक्सीनेशन के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 85 लाख 10 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. जबकि 17 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है. अकेले रायपुर में 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. रायपुर में सोमवार को 1 लाख 27 हजार वैक्सीन की डोज पहुंची.