अभनपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी (Corona pandemic in Chhattisgarh) से अबतक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. वहीं कई जगहों से वैक्सीन को लेकर लोगों में दुविधा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. वहीं रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक से एक अच्छी खबर आई है. अभनपुर के ग्राम मानिकचौरी में 45+ कैटेगरी में 100 % लोगों ने टीका लगवा लिया है. 45+ कैटेगरी के तहत इस गांव के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है.
वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा जवाब
1900 आबादी वाले गांव में 367 लोग 45 प्लस के
मानिकचौरी गांव की आबादी लगभग 1900 के करीब है. कुल आबादी में से 367 लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं. सभी अब टीके की दूसरी डोज लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. गांव की रहने वाली ग्राम संगठन की सचिव लक्ष्मी चंद्राकर ने बताया कि जब शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो सोशल मैसेजिंग एप पर बुखार आने से मौत होने की खबरें आनी लगीं. उनमें लिखा होता था कि टीका न लगवाएं. इससे लोगों की मौत हो रही है. इस बीच गांव में एक बुजुर्ग को टीका लगा. उन्हें हल्का बुखार हुआ था. वो एक सप्ताह तक घर में ही आराम कर रहे थे. ये बात भी गांव वालों में फैल गई कि टीका लगवाने के बाद वो बुजुर्ग घर से बाहर नहीं आए. कुछ गड़बड़ है. इस बात ने लोगों में भय भर दिया. हालांकि समझाने के बाद ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हुए. आज 45+ कैटेगरी में 100 % लोगों ने टीका लगवा लिया है.