रायपुर: पुलिस ने अटल नगर से 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है. सभी पर चोरी का आरोप है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में कॉपर पाइप बरामद किया गया है. जिसका इस्तेमाल एयर कंडीशनर (AC) में किया जाता है. पुलिस को ऑटो चेकिंग के दौरान ये सफलता मिली है.
राखी थाना पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग काले और नीले रंग की बैग में आपत्तिजनक समान लेकर घुम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस को एक ऑटों में कुछ संदिग्ध लोगों के साथ बैग दिखा, जिसके बाद पुलिस ने ऑटो में बैठे लोगों से पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से कॉपर का पाइप मिला.
80 किलो कॉपर पाइप बरामद
इसके बाद पुलिस सभी आरोपियों को थाने ले आई. आरोपियों के पास से बरामद पाइप की लंबाई 4 हजार 280 मीटर बताई जा रही है. पाइप का वजन 80 किलो है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
सभी आरोपी बिहार के रहने वाले
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सभी बिहार के रहने वाले हैं. आरोपियों का नाम मो. इरफान, मो. दिलशाद, मो. वसीम, मो. अफरोज, मो. आलम, मो. अल्ताफ, मो. अजहरूद्दीन, मो. शहाबुद्दीन और मो. मंजूर बताया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ राखी पुलिस ने केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.