ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब तक 1.36% कोरोना वैक्सीन हुए वेस्ट - COVIN

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कोरोना वैक्सीनेशन सेंटरों में अब तक कुल 1.36 प्रतिशत वैक्सीन वेस्ट हो चुके हैं. इसके मुताबिक अब तक करीब 70 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज खराब हो चुके हैं.

corona vaccine wasted in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की डोज वेस्ट
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का टीका लगाने के लिए खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर में 1.36% टीके वेस्ट हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 6.5% है. भारत सरकार के इविन (eVIN) पोर्टल (वह पोर्टल जिसमें कब, कहां और कितनी संख्या में टीकाकरण के लिए भेजी गई दवाइयों और उनकी उपलब्धता की जानकारी होती है) के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 51 लाख 25 हजार 640 कोरोना वैक्सीन की डोज का उपयोग किया गया है.

16 जनवरी से शुरू टीकाकरण में 69,942 डोज वेस्ट

टीका लगाने के पहले हितग्राही की जानकारी दर्ज की जाने वाले कोविन (COVIN) पोर्टल के मुताबिक प्रदेश में अब तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 50 लाख 55 हजार 698 डोज लगाए जा चुके हैं. पब्लिक डोमेन में मौजूद भारत सरकार के दोनों पोर्टलों, इविन और कोविन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के 69 हजार 942 डोज वेस्ट हो चुके हैं. यह राज्य में टीकाकरण के लिए खोले गए कुल वैक्सीनेशन सेंटर का केवल 1.36% है.

छत्तीसगढ़ में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन पर क्या बोले मंत्री सिंहदेव ?

0.5 मिलीलीटर के हिसाब से लगाई जाती है वैक्सीन

टीके के एक वायल में कोविड शील्ड वैक्सीन में पांच मिलीलीटर और को-वैक्सीन में दस मिलीलीटर की दवाई होती है. जिसे प्रति व्यक्ति 0.5 मिलीलीटर के हिसाब से दस (कोविशील्ड) और 20 (कोवैक्सीन) लोगों को लगाया जाता है. टीकाकरण की सेशन साइट पर वायल खुलने के बाद पर्याप्त संख्या में हितग्राही के न आने से कभी-कभी कुछ डोज खराब हो जाते हैं. वायल के खुलने के बाद अधिकतम चार घंटे के भीतर ही दवाई को उपयोग में लाया जा सकता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का टीका लगाने के लिए खोले गए वैक्सीनेशन सेंटर में 1.36% टीके वेस्ट हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 6.5% है. भारत सरकार के इविन (eVIN) पोर्टल (वह पोर्टल जिसमें कब, कहां और कितनी संख्या में टीकाकरण के लिए भेजी गई दवाइयों और उनकी उपलब्धता की जानकारी होती है) के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक 51 लाख 25 हजार 640 कोरोना वैक्सीन की डोज का उपयोग किया गया है.

16 जनवरी से शुरू टीकाकरण में 69,942 डोज वेस्ट

टीका लगाने के पहले हितग्राही की जानकारी दर्ज की जाने वाले कोविन (COVIN) पोर्टल के मुताबिक प्रदेश में अब तक पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 50 लाख 55 हजार 698 डोज लगाए जा चुके हैं. पब्लिक डोमेन में मौजूद भारत सरकार के दोनों पोर्टलों, इविन और कोविन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के 69 हजार 942 डोज वेस्ट हो चुके हैं. यह राज्य में टीकाकरण के लिए खोले गए कुल वैक्सीनेशन सेंटर का केवल 1.36% है.

छत्तीसगढ़ में फ्री कोरोना वैक्सीनेशन पर क्या बोले मंत्री सिंहदेव ?

0.5 मिलीलीटर के हिसाब से लगाई जाती है वैक्सीन

टीके के एक वायल में कोविड शील्ड वैक्सीन में पांच मिलीलीटर और को-वैक्सीन में दस मिलीलीटर की दवाई होती है. जिसे प्रति व्यक्ति 0.5 मिलीलीटर के हिसाब से दस (कोविशील्ड) और 20 (कोवैक्सीन) लोगों को लगाया जाता है. टीकाकरण की सेशन साइट पर वायल खुलने के बाद पर्याप्त संख्या में हितग्राही के न आने से कभी-कभी कुछ डोज खराब हो जाते हैं. वायल के खुलने के बाद अधिकतम चार घंटे के भीतर ही दवाई को उपयोग में लाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.