ETV Bharat / state

Youth killed in Raigarh: प्रेम संबंध और अवैध शराब धंधे के चक्कर में गई जान, पीट पीटकर युवक की हत्या

raigarh crime news रायगढ़ के कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के कोतरा पावर ग्रिड के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था. कोतरा रोड पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों से पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने हत्या का जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Friends killed young man in raigarh
अज्ञात युवक का हत्या का खुलासा
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 5:12 PM IST

रायगढ़: 18 दिसंबर 2022 को अज्ञात युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त थाना कोतरा रोड के ग्राम बायंग के कमल दास महंत रूप में हुई. करीब 20 वर्षीय युवक के शरीर पर चोट के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे थे. लेकिन पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह पता नहीं चल पाई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बारीकी से जांच पड़ताल की.


क्या है पूरा मामला: पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मृतक का उसके गांव के देवदास महंत के साथ उठना बैठना था. दोनों एक साथ काम करने थे. गांव के ही कैलाश की रिश्तेदार के साथ मृतक कमल का प्रेम संबंध था. जांच में गवाहों से दोबारा बयान लेने पर पता चला कि कैलाश सिदार ने कई बार मृतक कमल दास को जान से मारने की धमकी दिया था. देवदास महंत के साथ कमल महंत के बीच धंधे को लेकर बहसबाजी भी हुई थी. जिसके बाद दोनों संदेही देव दास महंत और कैलाश सिदार से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने 17 दिसंबर की शाम कमल महंत की हत्या करना स्वीकार किया है.

यह भी पढ़ें: Raigarh Crime News: ईंट से कूंच कूंचकर बड़े भाई को मार डाला, सबूत मिटाने के लिए जला दिया शव

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म: आरोपी देवदास महंत ने बताया कि "कमल दास के साथ कई बार शराब बेचने का काम किया था. इस बात की खीझ थी कि कमल धंधे में रुपए नहीं लगाता था और कमाई का आधा हिस्सा लेता था. कैलाश सिदार को उसके नजदीकी रिश्तेदार के साथ कमल का प्रेम संबंध होने का भी गुस्सा था. दोनों ने हत्या की योजना बनाकर 17 दिसंबर की शाम कमल को बायंग से ग्राम कोतरा बुलाया. कमल को खूब शराब पिलाया और सुनसान जगह में ले जाकर कमल के सिर में रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया. उसकी हत्या कर कमल के शव को कोतरा पावरग्रिड के पास छोड़कर दोनों वापस अपने घर ग्राम बायंग चले गए.

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा: पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद की है. घटना में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कारावास में भेजा गया है.

रायगढ़: 18 दिसंबर 2022 को अज्ञात युवक का शव मिला. मृतक की शिनाख्त थाना कोतरा रोड के ग्राम बायंग के कमल दास महंत रूप में हुई. करीब 20 वर्षीय युवक के शरीर पर चोट के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे थे. लेकिन पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह पता नहीं चल पाई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बारीकी से जांच पड़ताल की.


क्या है पूरा मामला: पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मृतक का उसके गांव के देवदास महंत के साथ उठना बैठना था. दोनों एक साथ काम करने थे. गांव के ही कैलाश की रिश्तेदार के साथ मृतक कमल का प्रेम संबंध था. जांच में गवाहों से दोबारा बयान लेने पर पता चला कि कैलाश सिदार ने कई बार मृतक कमल दास को जान से मारने की धमकी दिया था. देवदास महंत के साथ कमल महंत के बीच धंधे को लेकर बहसबाजी भी हुई थी. जिसके बाद दोनों संदेही देव दास महंत और कैलाश सिदार से पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने 17 दिसंबर की शाम कमल महंत की हत्या करना स्वीकार किया है.

यह भी पढ़ें: Raigarh Crime News: ईंट से कूंच कूंचकर बड़े भाई को मार डाला, सबूत मिटाने के लिए जला दिया शव

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म: आरोपी देवदास महंत ने बताया कि "कमल दास के साथ कई बार शराब बेचने का काम किया था. इस बात की खीझ थी कि कमल धंधे में रुपए नहीं लगाता था और कमाई का आधा हिस्सा लेता था. कैलाश सिदार को उसके नजदीकी रिश्तेदार के साथ कमल का प्रेम संबंध होने का भी गुस्सा था. दोनों ने हत्या की योजना बनाकर 17 दिसंबर की शाम कमल को बायंग से ग्राम कोतरा बुलाया. कमल को खूब शराब पिलाया और सुनसान जगह में ले जाकर कमल के सिर में रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया. उसकी हत्या कर कमल के शव को कोतरा पावरग्रिड के पास छोड़कर दोनों वापस अपने घर ग्राम बायंग चले गए.

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा: पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद की है. घटना में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कारावास में भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.