रायगढ़ः नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शासकीय अटल आवास के महिलाओं ने शुक्रवार को निगम कार्यलय का घेराव किया. लॉकडाउन के दौरान राशन न मिलने और अधिकारियों की ओर उनकी सुध न लेने से नाराज होकर महिलाओं ने निगम का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने आयुक्त पर लाठी से पीटने के और पुलिस की धमकी देने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
दरअसल लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरी कर पेट भरने वाले लोगों के सामने घर चलाने की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में शासन की ओर से दिए जा रहे राशन और अन्य योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज महिलाओं ने नगर निगम का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिलाओं का आरोप है कि, उनके ऊपर नगर निगम आयुक्त ने लाठी से पीटने और पुलिस में देने की धमकी देकर वहां से भगा दिया.
घेराव करने आई महिलाओं का कहना है कि, 'सभी दिहाड़ी मजदूरी करके अपना दिन चलाते हैं, ऐसे में उनको राशन नहीं दिया जा रहा है, तो वह इसकी जानकारी देने के लिए नगर निगम पहुंचे हैं. वे शासन से केवल घर चलाने के लिए राशन और सब्जी की मदद चाहते हैं और यह मिलने के बाद लॉकडाउन का पूर्णता पालन कर पाएंगे और घर में ही रहेंगे. वहीं इस मामले में नगर निगम सभापति को जानकारी होने पर कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर राशन की व्यवस्था की जाएगी.