रायगढ़: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में गरीब तबके के लोग सुखा राशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. रायगढ़ नगर निगम के 40 नंबर वार्ड की 50 से 60 महिलाओं ने सूखा राशन नहीं मिलने पर रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के बंगले का घेराव कर दिया. महिलाओं के हंगामे को देख कर्मचारियों ने उन्हें समझाइश दी. जिसके बाद मामल शांत हुआ.
रायगढ़ जिले में 42 दिनों से लॉकडाउन लगा हुआ है. मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले लोगों को अब अपने और अपने बच्चों के पेट भरने के लिए पार्षद और अधिकारियों के दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला रायगढ़ शहर के 40 नंबर वार्ड के सामने आया है. जो बीते दो-तीन दिनों से पार्षद निधि से मिलने वाले सूखा राशन के लिए पार्षद और अधिकारियों के घर जा जाकर थक जाने के बाद, जिले के कलेक्टर के बंगले पहुंचकर राशन की मांग करने लगे.
ज्यादा लोग होने की वजह से नहीं मिल रहा राशन
महिलाओं का कहना है कि निगम हर वार्ड में आटा, दाल, तेल जैसे सूखा राशन गरीब तबके के लोगों को दिया जा रहा है. सूखा राशन मांगने पर ज्यादा लोग होने के कारण पार्षद राशन नहीं देने की बात कह रहे हैं. पार्षद से लगातार राशन की मांग करने के बाद ही पार्षद राशन देने में असमर्थता जता रहा है. जिसके बाद कलेक्टर के बंगले पहुंचकर सूखा राशन की मांग कर रहे हैं.
नायब तहसीलदार ने दिया आश्वासन
इस पूरे मामले में नायब तहसीलदार ने महिलाओं को समझाइश देते हुए सूखा राशन की व्यवस्था करने की बात कही. जिसके बाद पार्षद ने राशन की व्यवस्था कराने की बात की.