रायगढ़ : धरमजयगढ़ के ग्राम कमरई में डायरिया ग्रामीणों पर कहर बनकर टूटा है. डायरिया से पीड़ित ग्रामीण महिला की मौत हो गई है. गांव में लगभग 6 लोग डायरिया की बीमारी के शिकार बने हैं, जिसमें से 3 ग्रामीणों का इलाज पत्थलगांव के अस्पताल में जारी है.
मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
पिछले कई दिनों से डायरिया से जूझ रही सुखमेत यादव आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं. डायरिया से हुई महिला की मौत की खबर जिले में फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रीय हुआ. विभाग की ओर से गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगा दिया गया है. बीमार लोगों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है.
पढे़ं : शरद पूर्णिमा में इस धातु के बर्तन में ही रखें खीर, तभी बरसेगा 'अमृत'
BMO डॉ. बीएल भगत ने बताया कि 'गांव में हालात समान्य है, बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है और स्वास्थ्य शिविर भी जारी रखा गया है.