ETV Bharat / state

रायगढ़: डायरिया से महिला की मौत, कई पीड़ितों का चल रहा इलाज - छत्तीसगढ़ न्यूज

कमरई गांव से लगभग 6 लोग डायरिया के शिकार हो गए हैं. जिसमें से 3 ग्रामीणों का इलाज पत्थलगांव के अस्पताल में जारी है.

कमरई गांव से लगभग 6 लोग डायरिया के शिकार
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:16 PM IST

रायगढ़ : धरमजयगढ़ के ग्राम कमरई में डायरिया ग्रामीणों पर कहर बनकर टूटा है. डायरिया से पीड़ित ग्रामीण महिला की मौत हो गई है. गांव में लगभग 6 लोग डायरिया की बीमारी के शिकार बने हैं, जिसमें से 3 ग्रामीणों का इलाज पत्थलगांव के अस्पताल में जारी है.

डायरिया से महिला की मौत

मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
पिछले कई दिनों से डायरिया से जूझ रही सुखमेत यादव आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं. डायरिया से हुई महिला की मौत की खबर जिले में फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रीय हुआ. विभाग की ओर से गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगा दिया गया है. बीमार लोगों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है.

पढे़ं : शरद पूर्णिमा में इस धातु के बर्तन में ही रखें खीर, तभी बरसेगा 'अमृत'

BMO डॉ. बीएल भगत ने बताया कि 'गांव में हालात समान्य है, बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है और स्वास्थ्य शिविर भी जारी रखा गया है.

रायगढ़ : धरमजयगढ़ के ग्राम कमरई में डायरिया ग्रामीणों पर कहर बनकर टूटा है. डायरिया से पीड़ित ग्रामीण महिला की मौत हो गई है. गांव में लगभग 6 लोग डायरिया की बीमारी के शिकार बने हैं, जिसमें से 3 ग्रामीणों का इलाज पत्थलगांव के अस्पताल में जारी है.

डायरिया से महिला की मौत

मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
पिछले कई दिनों से डायरिया से जूझ रही सुखमेत यादव आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं. डायरिया से हुई महिला की मौत की खबर जिले में फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रीय हुआ. विभाग की ओर से गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगा दिया गया है. बीमार लोगों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है.

पढे़ं : शरद पूर्णिमा में इस धातु के बर्तन में ही रखें खीर, तभी बरसेगा 'अमृत'

BMO डॉ. बीएल भगत ने बताया कि 'गांव में हालात समान्य है, बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है और स्वास्थ्य शिविर भी जारी रखा गया है.

Intro:Body: शेख आलम/धरमजयगढ़/रायगढ़/छत्तीसगढ़ ।
स्लग - डायरिया ।

एंकर - गाँव में फैला डायरिया 5 - 6 लोग डायरिया के चपेट में एक की मौत बाद पहुंची डॉक्टरो की टीम।

धरमजयगढ़ के कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमरई में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है बिमारी से ग्रसित एक महिला की मौत भी हो गई है. मृतिका का नाम सुखमेत यादव है जो काफी दिनों से डायरिया से जूझ रही थी, जानकारी अनुसार गांव में करीब 05 से 06 लोग डायरिया के शिकार हैं वहीं बिमारी से ग्रसित तीन ग्रामीण पत्थलगाँव अस्पताल भर्ती हैं।
 कमराई गाँव में डायरिया का भारी प्रकोप है गाँव बिमारी के शिकंजे में है, 5 से 6 लोग अभी भी गाँव में बिमारी डायरिया के शिकार हैं बता दें इस महामारी ने गाँव में एक महिला की जान भी ले ली है ।

हालांकि बिमारी की खबर फैलते ही स्वास्थ्य अमला सक्रीय हो गया है और गाँव में कैम्प लगा दिया गया है। बीएमओ डॉ. बीएल भगत की टीम बीती रात्रि ही मौके पर पहुँच मरीज़ों का उपचार जारी कर दिए है.डॉक्टर का कहना है गाँव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जा चूका है,मरीजो की पहचान कर डोर टू डोर इलाज जारी भी है वर्तमान स्थिति में गाँव में मरीजों के स्वास्थ में काफी सुधार आ गया है ।
हालांकि गांववासियों का आरोप है कि काफी दिनों बाद स्वास्थ्य अमले के कानो जूं रेंगी हैं यानी की खबर फैलने के बाद स्वास्थ अमला हरकत में आया है गाँव में हेल्थ कैम्प लगाया गया है.यही काम पहले भी किया जा सकता था लेकिन काफी विलम्ब हुआ है इसका जवाब अब तक गांववासियों को समझ नहीं आया है   ।

बाईट(1)  डॉ,बी एल भगत ।
बाईट (2) ग्रामीण रामसाय।
बाईट (3) संतोष ग्रामीण ।






Conclusion:
Last Updated : Oct 13, 2019, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.