ETV Bharat / state

NTPC तिलाइपाली के खिलाफ ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

एनटीपीसी कोल माइंस तिलाईपाली के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम और थानेदार को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने प्रबंधन को 15 दिन में मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है.

memorandum against Tilipali NTPC coal mines
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 10:56 PM IST

रायगढ़: एनटीपीसी (NTPC) तिलाईपाली कोल माइंस के खिलाफ आसपास के 8 गांवों के ग्रामीणों ने SDM और थानेदार को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कोल माइंस प्रबंधन को 15 दिन के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर काम बंद कराने का अल्टीमेटम दिया है.

NTPC तिलाइपाली के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी तिलाईपाली की ओर से 8 ग्राम पंचायत (चोटीगुड़ा, अजीतगढ़, रायकेरा, रामपुर, साल्हेपाली, बिछीनारा, तेलीपाली और कुदुरमहुआ) के ग्रामीणों की जमीन भू-अधिग्रहण में ले ली गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जमीन पर कोल माइनिंग प्रोजेक्ट का काम भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी माइंस प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों को भूमि, मकान, विस्थापन पुर्नवास राशि और बोनस का एकमुश्त भुगतान नहीं किया गया है.

गुमराह कर रहा प्रबंधन: ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि NTPC को जमीन लिए 8 साल से ज्यादा हो चुका है. लेकिन ग्रामीणों को अब तक इसका फायदा नहीं दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन उन्हें लगातार गुमराह कर रहा है.

NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर सांसद ने मजदूर संगठन को दिया समर्थन

ग्रामीणों को नहीं मिला मुआवजा

ग्रामीणों की मानें तो एनटीपीसी ने शासन के जरिए सभी घरों का सर्वे करा लिया है और घरघोड़ा एसडीएम ने इसकी पुष्टि भी कर दिया है. घरों के एवज में मुआवजा राशि का सर्वे करके एनटीपीसी को दे दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से किसानों और ग्रामीणों को उनका उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान

पुनर्वास नीति के तहत में 18 साल तक के युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान रहता है, लेकिन प्रबंधन की ओर से इसका भी समुचित पालन नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर के स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम अशोक मार्बल और थानेदार कृष्णकांत सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

रायगढ़: एनटीपीसी (NTPC) तिलाईपाली कोल माइंस के खिलाफ आसपास के 8 गांवों के ग्रामीणों ने SDM और थानेदार को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने कोल माइंस प्रबंधन को 15 दिन के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर काम बंद कराने का अल्टीमेटम दिया है.

NTPC तिलाइपाली के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी तिलाईपाली की ओर से 8 ग्राम पंचायत (चोटीगुड़ा, अजीतगढ़, रायकेरा, रामपुर, साल्हेपाली, बिछीनारा, तेलीपाली और कुदुरमहुआ) के ग्रामीणों की जमीन भू-अधिग्रहण में ले ली गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जमीन पर कोल माइनिंग प्रोजेक्ट का काम भी शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी माइंस प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों को भूमि, मकान, विस्थापन पुर्नवास राशि और बोनस का एकमुश्त भुगतान नहीं किया गया है.

गुमराह कर रहा प्रबंधन: ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि NTPC को जमीन लिए 8 साल से ज्यादा हो चुका है. लेकिन ग्रामीणों को अब तक इसका फायदा नहीं दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रबंधन उन्हें लगातार गुमराह कर रहा है.

NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, बस्तर सांसद ने मजदूर संगठन को दिया समर्थन

ग्रामीणों को नहीं मिला मुआवजा

ग्रामीणों की मानें तो एनटीपीसी ने शासन के जरिए सभी घरों का सर्वे करा लिया है और घरघोड़ा एसडीएम ने इसकी पुष्टि भी कर दिया है. घरों के एवज में मुआवजा राशि का सर्वे करके एनटीपीसी को दे दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से किसानों और ग्रामीणों को उनका उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान

पुनर्वास नीति के तहत में 18 साल तक के युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान रहता है, लेकिन प्रबंधन की ओर से इसका भी समुचित पालन नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर के स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम अशोक मार्बल और थानेदार कृष्णकांत सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.