ETV Bharat / state

रायगढ़: चंद्रशेखरपुर पंचायत के सामने ग्रामीण कर रहे भूख हड़ताल , समर्थन में उतरी बीजेपी

पंचायत प्रतिनिधियों और सचिव से परेशान ग्रामीण चंद्रशेखरपुर पंचायत के सामने भूख हड़ताल पर बैठे हैं. अब यहां राजनीति गरमाने लगी है. हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों के समर्थन में क्षेत्र के बीजेपी नेता उतर आए हैं. रविवार को ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है.

Villagers on hunger strike
ग्रामीण कर रहे भूख हड़ताल
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:21 AM IST

धरमजयगढ़: ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर एडू में लगातार 5 दिनों से चल रहा सत्याग्रह आंदोलन अब भूख हडताल में तब्दील हो गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और घोटाले साथ ही ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. पंचायत प्रतिनिधियों की परेशानी भी अब बढ़ने लगी है. लगातार ग्रामीणों को समर्थन मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी संपर्क साध रहे हैं.

Villagers health test
ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

चंद्रशेखरपुर ग्राम पंचायत में नल-जल, शौचालय निर्माण, CC रोड, नाली, गंदगी जैसी समस्याओं को पिछले कई सालों से लोग झेल रहे हैं. इन समस्याओं के बने रहने से परेशान ग्रामीण भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना कि हमारे ग्राम की सचिव काफी सालों से डेरा जमाकर बैठी हुई है. यह पंचायत इस सचिव के लिए कोई नया नहीं है. इस कारण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर बेखौफ होकर खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ उपचुनाव : अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द, मचा बवाल

कार्रवाई न होने से परेशान ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

परेशान ग्रामीणों पंचायत प्रतिनिधियों और सचिव के खिलाफ अनुवीभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ (SDM) और कार्यपालन अधिकारी जनपद धरमजयगढ़ (CEO) को ज्ञापन सौपा था. मांग की गई थी कि 7 दिनों के अंदर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए. समय अवधि में जांच कर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत के सामने टेंट लगाकर मोर्चा खोल दिया. ग्रामीण 14 अक्टूबर से पंचायत के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं.

प्रशासन की उपेक्षा के बाद भूख हड़ताल शुरू

ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में 17 अक्टूबर से ग्रामीण भूख हड़ताल में बैठ गए हैं. भूख हड़ताल में बैठे ग्रामीणों को देखते हुए छाल थाना की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल को लिखित आदेश देकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पैकरा ने सभी का स्वास्थ प्रशिक्षण करने के बाद सभी के स्वस्थ होने की बात कही है.

पढ़ें: 'कांग्रेस नामांकन की प्रक्रिया के बाद मरवाही विधानसभा चुनाव हार चुकी है' : पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

बीजेपी नेता भी पहुंचे

पंचायत के सामने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को देखते हुए उनके समर्थन में क्षेत्र के भाजपा नेता भी पहुंच रहे हैं. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य टीकाराम पटेल, छाल बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सेवक राम पटेल, भाजपा मंडल धरमजयगढ़ के पूर्व अध्यक्ष नीलमणी पटेल, श्याम पटेल, नारायण प्रसाद ध्रुव, माधोराम पटेल जैसे स्थानीय नेता ग्रामीणों के समर्थन में उतर आए हैं.

धरमजयगढ़: ग्राम पंचायत चंद्रशेखरपुर एडू में लगातार 5 दिनों से चल रहा सत्याग्रह आंदोलन अब भूख हडताल में तब्दील हो गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार और घोटाले साथ ही ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. पंचायत प्रतिनिधियों की परेशानी भी अब बढ़ने लगी है. लगातार ग्रामीणों को समर्थन मिल रहा है. राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी संपर्क साध रहे हैं.

Villagers health test
ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

चंद्रशेखरपुर ग्राम पंचायत में नल-जल, शौचालय निर्माण, CC रोड, नाली, गंदगी जैसी समस्याओं को पिछले कई सालों से लोग झेल रहे हैं. इन समस्याओं के बने रहने से परेशान ग्रामीण भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना कि हमारे ग्राम की सचिव काफी सालों से डेरा जमाकर बैठी हुई है. यह पंचायत इस सचिव के लिए कोई नया नहीं है. इस कारण पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर बेखौफ होकर खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ उपचुनाव : अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द, मचा बवाल

कार्रवाई न होने से परेशान ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

परेशान ग्रामीणों पंचायत प्रतिनिधियों और सचिव के खिलाफ अनुवीभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ (SDM) और कार्यपालन अधिकारी जनपद धरमजयगढ़ (CEO) को ज्ञापन सौपा था. मांग की गई थी कि 7 दिनों के अंदर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए. समय अवधि में जांच कर कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत के सामने टेंट लगाकर मोर्चा खोल दिया. ग्रामीण 14 अक्टूबर से पंचायत के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं.

प्रशासन की उपेक्षा के बाद भूख हड़ताल शुरू

ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में 17 अक्टूबर से ग्रामीण भूख हड़ताल में बैठ गए हैं. भूख हड़ताल में बैठे ग्रामीणों को देखते हुए छाल थाना की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छाल को लिखित आदेश देकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पैकरा ने सभी का स्वास्थ प्रशिक्षण करने के बाद सभी के स्वस्थ होने की बात कही है.

पढ़ें: 'कांग्रेस नामांकन की प्रक्रिया के बाद मरवाही विधानसभा चुनाव हार चुकी है' : पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

बीजेपी नेता भी पहुंचे

पंचायत के सामने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को देखते हुए उनके समर्थन में क्षेत्र के भाजपा नेता भी पहुंच रहे हैं. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य टीकाराम पटेल, छाल बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सेवक राम पटेल, भाजपा मंडल धरमजयगढ़ के पूर्व अध्यक्ष नीलमणी पटेल, श्याम पटेल, नारायण प्रसाद ध्रुव, माधोराम पटेल जैसे स्थानीय नेता ग्रामीणों के समर्थन में उतर आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.