रायगढ़: जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य के बीच बसे डोंगीपानी गांव बरसात के दिनों में टापू बन जाता है. गांव पहुंचने के लिए कई नदी और नाले को पार करना पड़ता है. ऐसे में शासन आज तक वहां पर सड़क नहीं बनवा पाई है.
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन इसके बाद भी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
पढे़ं: सामने खड़ी थी मौत, ग्रामीणों ने मना किया फिर भी नहीं माना, चली गई जान
गांव के लोग हैं परेशान
गांव में सड़क को लेकर किसी तरह का कोई हल नहीं निकल पाया है. नदी- नाले के भर जाने से जो कच्ची सड़क है, वह भी टूट जाती है. इस वजह से गांव के लोग बाहर नहीं जा पाते है. अगर किसी को डॉक्टर के पास जाना हो या डॉक्टर को बुलाना हो तो वह आ नहीं आ पाते हैं. गांव में ऐसे ही कई मूलभूत समस्याएं हैं, जिससे लोग काफी परेशान हैं.