रायगढ़: पिछले कई हफ्तों से रायगढ़ में डेंगू बीमारी से लगभग ढाई सौ से अधिक लोग बीमार हुए हैं. 3 लोगों ने डेंगू से अपनी जान गंवा दी. इस बीमारी से निपटारे और कार्य योजना के लिए शहर के एक धर्मशाला में सर्व समाज की बैठक की गई, जो राजनीतिक रंग लेता हुआ दिखा.
डेंगू को लेकर तय की गई थी बैठक: अग्रसेन भवन में बुलाई गई सर्वसमाज की बैठक में ये तय होना था कि रायगढ़ कलेक्टर से मिलकर इस गंभीर विषय पर कार्य योजना बनाई जाएगी. शहर के जो हॉटस्पॉट हैं वहां विशेष टीम से सफाई, दवा का छिड़काव, फॉगिंग कराने को लेकर चर्चा की जाएगी. लेकिन धर्मशाला से कलेक्ट्रेट पहुंचते तक सर्व समाज की बैठक भाजपा कांग्रेस के हंगामे में बदल गई.
डेंगू को छोड़कर आपस में भिड़े भाजपा कांग्रेस नेता: इस बैठक में भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी शामिल होने वाले थे. लेकिन उन्हें आने में देर हो रही थी. जिस पर भाजपा के कुछ नेताओं ने इंतजार करने की बात कही. इस पर सर्व समाज की बैठक में मौजूद कुछ लोग भड़क गए. बताया जा रहा था कि वे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता थे. जिसके बाद सर्व समाज की बैठक दलगत भीड़ में तब्दील हो गई. नतीजा ये हुआ कि कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद भाजपा और कांग्रेस के लोग आमने सामने हो गए. भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में शासन प्रशासन, नगर निगम, शहर विधायक सबके खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस अधिकारी के चैंबर में घुसने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद माहौल और तनाव पूर्ण हो गया.