रायगढ़: देश में आईपीएल क्रिकेट के शुरू होते ही सट्टेबाजों की चांदी हो जाती है. हर साल नए-नए खाईवाल पैदा होते हैं. रायगढ़ पुलिस अब तक कई खाईवालों को पकड़ चुकी है, फिर भी यह क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को फिर दो क्रिकेट सट्टा खाईवालों को पुलिस ने पकड़ा है. उसके पास से नगद और मोबाइल बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल IPL सट्टे का भंडाफोड़, एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन
रायगढ़ कोतवाली पुलिस आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते दो लोगों को पकड़ा है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस एवं लखनऊ सुपर ज्वांइट के बीच खेले जा रहे मैच पर टीव्ही और मोबाइल के माध्यम से लाखों की क्रिकेट सट्टा लगाया गया था. प्रदीप चौहान उर्फ बाटली (28) निवासी बंगलपारा रायगढ़ को पकड़ा है. इसके पास से एक एएसयूएस का कम्प्यूटर, लगभग चार हजार रुपये एक मोबाइल, एक नोट बुक जब्त किया है. जबकि दूसरा आरोपी शिवा सेट्ठी (31) निवासी स्टेशन चौक, गुजराती पारा, रायगढ़ को पकड़ा है. इसके पास से लगभग ढाई हजार रूपये, 2 पीस मोबाइल, नोट बुक बरामद किया है. दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 4 ( क ) सार्वजनिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.