ETV Bharat / state

साल 2021 में करोड़ों रूपये का पकड़ा गया गांजा, सीएम के निर्देश के बाद आई थी कार्रवाई में तेजी - Two men arrested with hemp

रायगढ़ की डोंगरीपाली थाना पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करों से पकड़ गए गांजे की कीमत लगभग 6.50 लाख की आंकी गई है.

Two arrested with 50 kg of hemp
50 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 12:16 PM IST

रायगढ़: पुलिस ने साल के आखिरी दिनों में गांजा तस्करों (Hemp Smugglers) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. डोंगरीपाली थाना पुलिस ने 50 किलो गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करों से पकड़ गए गांजे की कीमत लगभग 6.50 लाख की आंकी गई है. पुलिस ने बताया आरोपी उड़ीसा के सोनपुर से गांजे को झांसी ले जा रहे थे. आरोपी कंबल फेरी के बहाने गांजे की तस्करी करते थे.

रायगढ़ पुलिस ने 50 किलो गांजा (50 kg of Hemp) की तस्करी में प्रयोग होने वाली स्कूटी और एक बाइक को भी जब्त किया है. डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली था कि उड़ीसा से गांजा लेकर दुपहिया वाहन में उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिए तस्कर निकले हैं. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने उड़ीसा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास नाकेबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी जिला के रहने वाले हैं. दोनों ने पूछताछ में फेरी लगाकर कंबल बेचने की बात कही. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू अहिरवार और ब्रजेश कुमार अहिरवार झांसी का रहने वाला बताया.

CM भूपेश के निर्देश पर अलर्ट मोड में बस्तर पुलिस, गांजा तस्करी रोकने के लिए बनाया ये प्लान

जगदलपुर में गांजे की तस्करी रोकने के लिए अब 24 घंटे मोबाइल चेक पोस्ट सभी गाड़ियों पर नजर रखेगी. दरअसल, बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में गांजे की खेती (Hemp cultivation in Malkangiri of Odisha) की जाती है और यहीं से गांजा की खरीदी कर तस्कर बस्तर के रास्ते राजधानी रायपुर और अन्य राज्यों में तस्करी का काम होता है. अब सीधे मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद बस्तर पुलिस तस्करी रोकने में अलर्ट पर है.

जगदलपुर में 10 लाख का गांजा बरामद

जगदलपुर में हाल ही में बड़ी मात्रा में नगर नार थाना पुलिस ने एक ट्रक से 10 लाख रुपये का गांजा बरामद किया था. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इससे पहले भी तस्करी के कई मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. उन्होंने बताया था कि, अब तक बस्तर पुलिस की मुस्तैदी से 5 से 6 करोड़ से अधिक रुपए का गांजा पुलिस ने जब्त किया जा चुका. वहीं, 15 से अधिक लोगों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी किया था. उनके कई लक्जरी वाहनों को भी जब्त किया गया था.

महासमुंद में 2 करोड़ 60 लाख रुपए का गांजा जब्त

महासमुंद में पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ तेजी से कार्रवाई में दो करोड़ 60 लाख रुपए का गांजा जब्त किया था. 13 क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी ट्रक में गोभी के नीचे गांजा छुपाकर ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. जिसे पुलिस ने टेमरी नाका से गिरफ्तार किया था.

आरोपियों में आतिश सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था. जबकि हरिलाल बिहार के गोपालगंज का निवासी था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 50 बोरी गांजा और 7 हजार से ज्यादा कैश बरामद किया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक महासमुंद से उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और गांजे की तस्करी का खुलासा हुआ.

रायगढ़: पुलिस ने साल के आखिरी दिनों में गांजा तस्करों (Hemp Smugglers) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. डोंगरीपाली थाना पुलिस ने 50 किलो गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करों से पकड़ गए गांजे की कीमत लगभग 6.50 लाख की आंकी गई है. पुलिस ने बताया आरोपी उड़ीसा के सोनपुर से गांजे को झांसी ले जा रहे थे. आरोपी कंबल फेरी के बहाने गांजे की तस्करी करते थे.

रायगढ़ पुलिस ने 50 किलो गांजा (50 kg of Hemp) की तस्करी में प्रयोग होने वाली स्कूटी और एक बाइक को भी जब्त किया है. डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली था कि उड़ीसा से गांजा लेकर दुपहिया वाहन में उत्तर प्रदेश की ओर जाने के लिए तस्कर निकले हैं. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी ने उड़ीसा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास नाकेबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी जिला के रहने वाले हैं. दोनों ने पूछताछ में फेरी लगाकर कंबल बेचने की बात कही. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू अहिरवार और ब्रजेश कुमार अहिरवार झांसी का रहने वाला बताया.

CM भूपेश के निर्देश पर अलर्ट मोड में बस्तर पुलिस, गांजा तस्करी रोकने के लिए बनाया ये प्लान

जगदलपुर में गांजे की तस्करी रोकने के लिए अब 24 घंटे मोबाइल चेक पोस्ट सभी गाड़ियों पर नजर रखेगी. दरअसल, बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में गांजे की खेती (Hemp cultivation in Malkangiri of Odisha) की जाती है और यहीं से गांजा की खरीदी कर तस्कर बस्तर के रास्ते राजधानी रायपुर और अन्य राज्यों में तस्करी का काम होता है. अब सीधे मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद बस्तर पुलिस तस्करी रोकने में अलर्ट पर है.

जगदलपुर में 10 लाख का गांजा बरामद

जगदलपुर में हाल ही में बड़ी मात्रा में नगर नार थाना पुलिस ने एक ट्रक से 10 लाख रुपये का गांजा बरामद किया था. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इससे पहले भी तस्करी के कई मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. उन्होंने बताया था कि, अब तक बस्तर पुलिस की मुस्तैदी से 5 से 6 करोड़ से अधिक रुपए का गांजा पुलिस ने जब्त किया जा चुका. वहीं, 15 से अधिक लोगों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी किया था. उनके कई लक्जरी वाहनों को भी जब्त किया गया था.

महासमुंद में 2 करोड़ 60 लाख रुपए का गांजा जब्त

महासमुंद में पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ तेजी से कार्रवाई में दो करोड़ 60 लाख रुपए का गांजा जब्त किया था. 13 क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी ट्रक में गोभी के नीचे गांजा छुपाकर ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. जिसे पुलिस ने टेमरी नाका से गिरफ्तार किया था.

आरोपियों में आतिश सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था. जबकि हरिलाल बिहार के गोपालगंज का निवासी था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 50 बोरी गांजा और 7 हजार से ज्यादा कैश बरामद किया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक महासमुंद से उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और गांजे की तस्करी का खुलासा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.