ETV Bharat / state

ATM क्लोनिंग कर लोगों को ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - रायगढ़ पुलिस

ATM क्लोनिंग कर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार के नवादा के रहने वाले हैं.

accused of ATM cloning arrested
ATM क्लोनिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:12 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 11:17 AM IST

रायगढ़: शहर में एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है. कुछ दिनों से शहर में एटीएम से पैसे निकालने की घटना लगातार हो रही थी. रायगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम की क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने सूचना पर अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को धर दबोचा. राधिका लॉज SBI ATM से रुपये निकालने की फिराक में आरोपी ATM से छेड़खानी कर रहे थे. आरोपियों के पास एटीएम क्लोनिंग करने के लिए रखे स्कैनर मशीन बरामद किया गया.

रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई

एडिशनल एसपी ने बताया कि शहर में एटीएम से रुपये निकलने की घटना सामने आ रही थी. एटीएम से खाताधारक पैसा नहीं निकाल रहे हैं, लेकिन उनके अकाउंट से रुपये निकाले जा रहे हैं. जिसके बाद शहर के प्रमुख एटीएम में मुखबिर लगाए गए थे और सादी वर्दी में पुलिस की भी तैनाती की गई थी. शुक्रवार को दो आरोपियों को एटीएम में संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया था.

पढ़ें-पुलिसकर्मी बनकर सेल्समैन से 31 हजार रुपये की उठाईगिरी

बिहार के रहने वाले हैं आरोपी

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एटीएम क्लोनिंग करना स्वीकार किया. आरोपियों के पास से स्कैनर मशीन, कार्ड रीडर और एटीएम के कार्ड मिले हैं. दोनों आरोपी मूलतः नवादा बिहार के रहने वाले हैं. जिन्हें एटीएम उपयोग करना नहीं आता उन्हें आरोपी निशाना बनाते थे.

रायगढ़: शहर में एटीएम क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है. कुछ दिनों से शहर में एटीएम से पैसे निकालने की घटना लगातार हो रही थी. रायगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम की क्लोनिंग कर रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने सूचना पर अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को धर दबोचा. राधिका लॉज SBI ATM से रुपये निकालने की फिराक में आरोपी ATM से छेड़खानी कर रहे थे. आरोपियों के पास एटीएम क्लोनिंग करने के लिए रखे स्कैनर मशीन बरामद किया गया.

रायगढ़ पुलिस की कार्रवाई

एडिशनल एसपी ने बताया कि शहर में एटीएम से रुपये निकलने की घटना सामने आ रही थी. एटीएम से खाताधारक पैसा नहीं निकाल रहे हैं, लेकिन उनके अकाउंट से रुपये निकाले जा रहे हैं. जिसके बाद शहर के प्रमुख एटीएम में मुखबिर लगाए गए थे और सादी वर्दी में पुलिस की भी तैनाती की गई थी. शुक्रवार को दो आरोपियों को एटीएम में संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार कर कोतवाली लाया गया था.

पढ़ें-पुलिसकर्मी बनकर सेल्समैन से 31 हजार रुपये की उठाईगिरी

बिहार के रहने वाले हैं आरोपी

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एटीएम क्लोनिंग करना स्वीकार किया. आरोपियों के पास से स्कैनर मशीन, कार्ड रीडर और एटीएम के कार्ड मिले हैं. दोनों आरोपी मूलतः नवादा बिहार के रहने वाले हैं. जिन्हें एटीएम उपयोग करना नहीं आता उन्हें आरोपी निशाना बनाते थे.

Last Updated : Feb 5, 2021, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.