ETV Bharat / state

रायगढ़: नहीं थम रहा तस्करी का मामला, कोयले से लदा ट्रक जब्त

धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुलीयामुड़ा गांव के पास अवैध रूप से कोयला खनन हो रहा है. तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया और कोयले से लोडेड ट्रक को धरमजयगढ़ थाने के हवाले किया गया.

author img

By

Published : May 22, 2019, 9:58 AM IST

Updated : May 22, 2019, 1:01 PM IST

कोयले से भरी ट्रक जब्त

रायगढ़: धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक शुक्ला ने जिले में कोयले की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. शासकीय जमीन से अवैध कोयला खनन कर परिवहन कर रहे ट्रक को तहसीलदार ने रंगे हाथ पकड़ा है.

कोयले से भरी ट्रक जब्त

मुखबिर से मिली जानकारी
धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुलीयामुड़ा गांव के पास अवैध रूप से कोयला खनन हो रहा है. सूचना के बाद तहसीलदार अन्य साथियों के साथ मौके के लिए रवाना हुए. जहां तहसीलदार की गाड़ी को आते देख कोयला तस्कर कोयले से भरा ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए.

ट्रक जब्त आरोपियों का तलाश जारी
तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया और कोयले से लोडेड ट्रक को धरमजयगढ़ थाने के हवाले किया गया. बाद में इस ट्रक को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया. मामले में तहसीलदार के मुताबिक दो नाम मेराज खान और बब्बल पांडे सामने आ रहे हैं जिन्हें वे मौके पर देखने का दावा कर रहे हैं.

इसमें बब्बल पांडे पर पहले भी कोयला तस्करी का मामला दर्ज है. ये दोनों शख्स मौके से भागने में कामयाब रहे. बहरहाल मौके पर जब्त ट्रक को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रायगढ़: धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक शुक्ला ने जिले में कोयले की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. शासकीय जमीन से अवैध कोयला खनन कर परिवहन कर रहे ट्रक को तहसीलदार ने रंगे हाथ पकड़ा है.

कोयले से भरी ट्रक जब्त

मुखबिर से मिली जानकारी
धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुलीयामुड़ा गांव के पास अवैध रूप से कोयला खनन हो रहा है. सूचना के बाद तहसीलदार अन्य साथियों के साथ मौके के लिए रवाना हुए. जहां तहसीलदार की गाड़ी को आते देख कोयला तस्कर कोयले से भरा ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए.

ट्रक जब्त आरोपियों का तलाश जारी
तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया और कोयले से लोडेड ट्रक को धरमजयगढ़ थाने के हवाले किया गया. बाद में इस ट्रक को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया. मामले में तहसीलदार के मुताबिक दो नाम मेराज खान और बब्बल पांडे सामने आ रहे हैं जिन्हें वे मौके पर देखने का दावा कर रहे हैं.

इसमें बब्बल पांडे पर पहले भी कोयला तस्करी का मामला दर्ज है. ये दोनों शख्स मौके से भागने में कामयाब रहे. बहरहाल मौके पर जब्त ट्रक को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Intro:Body:21.05.19 chhattisgarh raigarh- sheikh aalam reporter dharamjaigarh .khabar ..koyla truck pakdaya--CGC10044 ........

स्लग -    कोयला ट्रक पकड़ाया ,


एंकर - धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के दुलीयामुड़ा गाँव में शासकीय ज़मीन से अवैध कोयला खनन कर ट्रेलर ट्रक से परिवहन करते ट्रक को धरमजयगढ़ तहसीलदार ने पकड़ा,कोयला के इस काले कारनामे को पकड़ने उजागर करने में धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक सुक्ला को कामयाबी मिली है ।
हालांकि कोल तस्कर और मौजूद मजदूर मौके से भागने में कामयाब हो गए ,आखिरकार कोयले से भरी ट्रक को धरमजयगढ़ थाने लाकर तहसीलदार शुसांक सुक्ला ने वन विभाग के हवाले कर दिया ।

 आपको बता दें धरमजयगढ़ क्षेत्र का ये वही इलाका है जहाँ पहले भी कोल तस्कर काफी सक्रीय रहे हैं कोयला की तस्करी करते पकड़े भी गए हैं लेकिन शायद तस्करों की नज़रे जमीन के निचे दबे काले हिरे से नहीं हट रही है। इसी कड़ी में आज बिती रात धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक सुक्ला को मुखबीर से सुचना मिली की दुलीयामुड़ा गाँव के पास अवैध कोयले का खनन हो रहा है वहीँ ट्रक भी लगी हुई है । सुचना पर तहसीलदार सैनिक के साथ मौके पर पहुंचे ,लेकिन तहसीलदार की गाड़ी को आते देख कोल तस्कर और ट्रक चालक एवं कोयला खनन कर रहे मजदूर मौके से भाग निकले,अन्ततः ट्रेलर जिसमे कोयला लोड हो रहा था उसे अपनी कस्टडी में लेते हुए मौका मुआयना कर ट्रक को लाकर धरमजयगढ़ थाने के हवाले किया गया, बाद में वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया इस मामले में तहसीलदार के अनुसार दो नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें वे मौके पर देखे हैं मेराज खान और बब्बल पांडे, जिनमे बब्बल पांडे पर पूर्व में कोल तस्करी का मामला दर्ज है ये दोनों शख्स मौके से भागे हैं बहरहाल मौके पर जब्त ट्रेलर ट्रक को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है,जहाँ आगे की कार्यवाई की जा रही है ।


बाईट (1) तहसीलदार शुसांक सुक्ला ।

 

Conclusion:
Last Updated : May 22, 2019, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.