रायगढ़: धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक शुक्ला ने जिले में कोयले की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. शासकीय जमीन से अवैध कोयला खनन कर परिवहन कर रहे ट्रक को तहसीलदार ने रंगे हाथ पकड़ा है.
मुखबिर से मिली जानकारी
धरमजयगढ़ तहसीलदार शुसांक शुक्ला को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुलीयामुड़ा गांव के पास अवैध रूप से कोयला खनन हो रहा है. सूचना के बाद तहसीलदार अन्य साथियों के साथ मौके के लिए रवाना हुए. जहां तहसीलदार की गाड़ी को आते देख कोयला तस्कर कोयले से भरा ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए.
ट्रक जब्त आरोपियों का तलाश जारी
तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया और कोयले से लोडेड ट्रक को धरमजयगढ़ थाने के हवाले किया गया. बाद में इस ट्रक को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया. मामले में तहसीलदार के मुताबिक दो नाम मेराज खान और बब्बल पांडे सामने आ रहे हैं जिन्हें वे मौके पर देखने का दावा कर रहे हैं.
इसमें बब्बल पांडे पर पहले भी कोयला तस्करी का मामला दर्ज है. ये दोनों शख्स मौके से भागने में कामयाब रहे. बहरहाल मौके पर जब्त ट्रक को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.