रायगढ़/सारंगढ : सारंगढ थाना के ग्राम हरदी बड़े में 7 लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए. हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी 4 की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि 112 और 108 कि मदद से आकाशीय बिजली की चपेट में आए लोगों को इलाज के लिए सारंगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, हरदी ग्राम के बीच बने खेत में काम कर रहे 7 ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिर गई. 3 लोगो की मौत हो गई है. मृतक का नाम विनीता जांगड़े, नोनिबाई टण्डन, शशि महंत है. वहीं घायल 4 लोगों का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतकों की पुष्टि की है.
आकाशीय बिजली से बचाव के तरीके
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आकाशीय बिजली जिसे गाज भी कहा जाता है, उससे बचने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसकी चपेट में ज्यादातर खेतों में काम करने वाले किसान या खुले में काम करने वाले लोग आते हैं. आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने के दौरान या उससे पहले थोड़ी समझदारी से काम लिया जाए, तो उससे बचा जा सकता है.
पढ़ें : SPECIAL: कितनी खतरनाक है आकाशीय बिजली, एक्सपर्ट से जानें
बारिश के मौसम में बरतें सावधानी
- जब बिजली तेज कड़क रही हो, तो पेड़ों के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.
- बिजली के खंभों के आसपास नहीं खड़ा होना चाहिए.
- खेत में यदि कोई हो तो कोशिश करें कि सूखे स्थान पर चले जाएं.
- उकड़ू बैठकर दोनों घुटनों को जोड़कर सिर झुकाकर बैठना चाहिए.
- लोहे समेत धातु से बने सामान, साइकिल, ऊंची बिल्डिंग से दूर रहना चाहिए.
प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने कुछ जिलों को बिजली गिरने के लिए संवेदनशील क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया है. ये जिले इस तरह हैं.
- कोरबा
- रायगढ़
- महासमुंद
- बस्तर