रायगढ़ : सारंगढ़ जिले में घटना के बाद पुलिस और प्रशासन पर आम लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. लोगों के मुताबिक कांग्रेस की सरकार में पुलिस और प्रशासन आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. 5 घंटे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.Tehsildar accused of beating Congress leader
क्या है पूरा मामला : गुरुवार दोपहर नीलांबर नायक अपने फोटो कॉपी दुकान में बैठा था. तभी तहसीलदार सिद्धार्थ आनंद (Tehsildar Siddharth Anand) का बाबू फोटोकॉपी करवाने आया.किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. घटना की जानकारी बाबू ने फोन पर तहसीलदार को दी. सूचना मिलते ही तहसीलदार सिद्धार्थ आनंद अपने स्टाफ के साथ दुकान पर आए और कांग्रेसी नेता नीलांबर नायक को मारना शुरू कर दिया. नीलांबर नायक के सिर और शरीर के अन्य जगह पर काफी गंभीर चोट आई है. घटना के बाद लोगों ने घायल नायक को लेकर थाने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- पॉलीटेक्नीक कॉलेज में गुंडागर्दी
घटना के बाद भड़के कांग्रेसी : घटना बरमकेला में आग की तरह फैल गई और लोगों ने चक्का जाम कर दिया. वहीं रायगढ़ और सारंगढ़ जिला के कांग्रेसी नेता भी बरमकेला पहुंचकर तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.ग्राम झाबड़ के रहने वाले नीलांबर नायक को लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल बरमकेला ले जाया गया है. वहीं इस मामले में तहसीलदार का कहना है कि '' पूरी घटना में उनका कोई दोष नहीं है और जो कुछ हुआ है वह बीच बचाव के दौरान हुआ है.''Sarangarh latest news