रायगढ़: लगातार शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी के बाद अब उनकी तेंदूपत्ता संग्रहण करने के लिए ड्यूटी लगाई जा रही है. शिक्षकों को तेंदूपत्ता कलेक्शन के लिए फड़ प्रभारी के रूप में 1 मई से 15 जून तक नियुक्त किया गया है. शिक्षकों ने इसके खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मामले में कार्रवाई न होने पर उन्होंने आंदोलन की धमकी दी है.
दरअसल 1 मई से 15 जून तक जिले के लगभग 155 शिक्षकों को तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र में फड़ प्रभारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश राज्य शासन ने दिए हैं.
शिक्षक संघ के रायगढ़ अध्यक्ष ने बताया कि 5वीं से 8वीं तक की कॉपियों की जांच अभी तक नहीं हो पाई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षिकों को गर्मी की छुट्टियों की भी जरूरत होती है, जिससे कि वे पूरे साल अपना काम अच्छे से कर सके.