रायगढ़: राज्य सरकार आने वाले कुछ ही महीनों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. रविवार व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया. जिले में 46 हजार 960 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनके लिए 34 केंद्र बनाए गए थे.
10 मार्च रविवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी का आयोजन किया था. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक और द्वितीय पाली 2:00 बजे से शाम 4:45 तक. इस दौरान तीन सदस्य उड़न दस्ता दल परीक्षा का निरीक्षण कर रहे थे.
प्रथम पाली की गोपनीय सामग्री सुबह 7:00 बजे और द्वितीय पाली की गोपनीय सामग्री 12:00 बजे जिला कोषालय से समस्त परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद गोपनीय सामग्री को सील कर के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जमा करा जाएगा.
पद बढ़ाने की है आवश्यकता
अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य सरकार बार-बार परीक्षा तो ले रही है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वे कई सालों से टीईटी का एग्जाम दिला रहे हैं लेकिन कुछ पद होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाता. वहीं कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि बीते साल के मुकाबले टीईटी के प्रश्न पत्र में ज्यादा कुछ अंतर नहीं था.