ETV Bharat / state

रायगढ़: 46 हजार 960 अभ्यार्थियों ने दी टीईटी की परीक्षा - शिक्षकों की भर्ती

रायगढ़ में 46 हजार 960 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनके लिए 34 केंद्र बनाए गए थे.

अभ्यार्थी
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 1:44 PM IST

रायगढ़: राज्य सरकार आने वाले कुछ ही महीनों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. रविवार व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया. जिले में 46 हजार 960 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनके लिए 34 केंद्र बनाए गए थे.


10 मार्च रविवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी का आयोजन किया था. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक और द्वितीय पाली 2:00 बजे से शाम 4:45 तक. इस दौरान तीन सदस्य उड़न दस्ता दल परीक्षा का निरीक्षण कर रहे थे.


प्रथम पाली की गोपनीय सामग्री सुबह 7:00 बजे और द्वितीय पाली की गोपनीय सामग्री 12:00 बजे जिला कोषालय से समस्त परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद गोपनीय सामग्री को सील कर के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जमा करा जाएगा.


पद बढ़ाने की है आवश्यकता
अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य सरकार बार-बार परीक्षा तो ले रही है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वे कई सालों से टीईटी का एग्जाम दिला रहे हैं लेकिन कुछ पद होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाता. वहीं कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि बीते साल के मुकाबले टीईटी के प्रश्न पत्र में ज्यादा कुछ अंतर नहीं था.

रायगढ़: राज्य सरकार आने वाले कुछ ही महीनों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. रविवार व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया. जिले में 46 हजार 960 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जिनके लिए 34 केंद्र बनाए गए थे.


10 मार्च रविवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी का आयोजन किया था. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक और द्वितीय पाली 2:00 बजे से शाम 4:45 तक. इस दौरान तीन सदस्य उड़न दस्ता दल परीक्षा का निरीक्षण कर रहे थे.


प्रथम पाली की गोपनीय सामग्री सुबह 7:00 बजे और द्वितीय पाली की गोपनीय सामग्री 12:00 बजे जिला कोषालय से समस्त परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद गोपनीय सामग्री को सील कर के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जमा करा जाएगा.


पद बढ़ाने की है आवश्यकता
अभ्यर्थियों का कहना है कि राज्य सरकार बार-बार परीक्षा तो ले रही है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वे कई सालों से टीईटी का एग्जाम दिला रहे हैं लेकिन कुछ पद होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाता. वहीं कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि बीते साल के मुकाबले टीईटी के प्रश्न पत्र में ज्यादा कुछ अंतर नहीं था.

Intro:टीईटी 2019 परीक्षा के लिए रायगढ़ में बनाए गए हैं 34 परीक्षा केंद्र. दो पारियों में हुई टीईटी परीक्षा। पहली पाली 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक द्वितीय पाली 2:00 बजे से शाम 4:45 तक। तीन सदस्य उड़न दस्ता दल कर रहे थे निरीक्षण। प्रथम पाली की गोपनीय सामग्री सुबह 7:00 बजे और द्वितीय पाली की गोपनीय सामग्री 12:00 बजे जिला कोषालय से समस्त परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद गोपनीय सामग्री को सील कर के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जमा करा जाएगा।

byte01 सुरेश गुप्ता, परीक्षार्थी (चेक शर्ट)
byte02 अमर चौहान, परीक्षार्थी


Body:10 मार्च रविवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने शिक्षक पात्रता परीक्षा याने की TET परीक्षा का आयोजन किया जिसमें रायगढ़ जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिनमें 46 हजार 960 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया। अभ्यर्थियों से बात की तब उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बार-बार परीक्षा तो ले रही है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कई सालों से टीईटी का एग्जाम दिला रहे हैं लेकिन कुछ पद होने के कारण ही उनका चयन नहीं हो पाता। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी परीक्षा दिलाएं हैं इसलिए बीते साल के मुकाबले जो टीईटी के प्रश्न पत्र ज्यादा कुछ अंतर नहीं था। सभी विद्यार्थियों को वही कहना है कि एग्जाम लेने मात्र से कुछ नहीं होता रोजगार पाने के लिये पद भी बढ़ाने जरूरी है।


Conclusion:परीक्षा के लिए यह रहे सेंटर 2401 किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ 2402 किरोड़ीमल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज चक्रधर नगर 2403 शासकीय नेटवर्क बहुत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ 2404 नगर पालिका निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 2405 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर 2406 शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ 2407 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ 2408 केंद्रीय विद्यालय सर्किट हाउस के पास चांदमारी रायगढ़ 2409 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 2410 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर रायगढ़ 2411 शासकीय हाई स्कूल चांदमारी रायगढ़ 2412 सेठ किरोड़ीमल आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल मंदिर रायगढ़ 24:13 सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर रायगढ़ 2414 हरी सब्जियां कारमेल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी माध्यम रायगढ़ 2415 कालका मेल कन्वेंट स्कूल अंग्रेजी माध्यम रायगढ़ 2416 मां सर्वेश्वरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूट मिल रायगढ़ 2417 संस्कार पब्लिक स्कूल उड़ीसा रोड उमरिया 2418 स्वामी बालकृष्ण पूरी विधी महाविद्यालय रायगढ़ 2419 संत माइकल हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ 2420 संत माइकल अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ 2421 लोकमान्य तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल चक्रधर नगर 2422 उत्तम मेमोरियल महाविद्यालय पटेलपाली 2423 साईं आदर्श विद्यालय का शेर पारा चक्रधर नगर रायगढ़ 2424 गुरु द्रोण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छोटे अतरमुड़ा टीवी टावर के पास 2425 के आईटी गणउमरिया रायगढ़ 2426 इंडियन स्कूल अतरमुड़ा 2427 महर्षि विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपुर रायगढ़ 2428 सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ 24 29 गुरुनानक स्कूल छोटे पंडित दीनदयाल पुरम रायगढ़ 2430 साधु राम विद्या मंदिर कोसमनारा रायगढ़ 2431 एरिसेंट महाविद्यालय पटेलपाली रायगढ़ 2432 जिंदल आदर्श ग्राम्य भारति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर नया बिल्डिंग 24 33 जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर पुराना बिल्डिंग 2434 ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली खरसिया रोड रायगढ़।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.