रायगढ़ : डोलेसेरा में महाराष्ट्र की महाजेनको कंपनी के पर्यावरण संबंधित जनसुनवाई से लौटने के दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. हालांकि इस हमले में किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई है.
दरअसल, महाजेनको की जनसुनवाई 14 गांव के लिए की जा रही थी, जिसमें 60 लोगों ने अपनी सहमति दी. सुनवाई पूरी होने के बाद अधिकारी वहां से चले गए. ऐसे में विरोध जता रहे ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर उन पर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया.
पढ़े :संघर्षों से जूझते हुए देवती ने जीता दंतेवाड़ा का दंगल
बता दें जनसुनवाई का विरोध करने के लिए सुबह 5 बजे से ग्रामीण सुनवाई स्थल पर बैठे हुए थे और देर शाम तक इस सुनवाई का विरोध किया.