ETV Bharat / state

Special: मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बसा छत्तीसगढ़ का माड़ो शिल्ली जलप्रपात

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 10:09 PM IST

हरी-भरी वादियां, घनघोर जंगल और इनके बीच मौजूद है बेहद ही खूबसूरत जलप्रपात. इस मनमोहक झरने को माड़ो शिल्ली जलप्रपात के नाम से जाना जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आंखों के साथ मन को भी सुकुन देती है. हरीभरी वादियां यहां आने वाले पर्यटकों में ताजगी भर देती है.

Mado Silli waterfall
माड़ो शिल्ली झरना

रायगढ़: जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर की दूरी पर माड़ो शिल्ली जलप्रपात स्थित है. यह वाटरफॉल बरमकेला के उपरेंज गोमर्डा अभ्यारण्य के बीचो-बीच मौजूद है. 30 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरता पानी वैसे तो बेहद ही खूबसूरत लगता है, लेकिन बारिश के दिनों में इसकी खूबसूरती और भी निखर जाती है. बारिश के वक्त ये झरना लबालब भरा रहता है, जो माड़ो शिल्ली जलप्रपात में चार चांद लगा देता है. यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, जहां अक्सर शैलानियों की भीड़ लगी रहती है.

छत्तीसगढ़ का माड़ो शिल्ली जलप्रपात

इस झरने से जुड़ा इतिहास
1901 के दशक में राजा जवाहिर सिंह सारंगढ़ के रूलिंग चीफ थे, उस वक्त जिल्दी हवाई पट्टी तक राजा जवाहिर सिंह जीप से जाया जाते थे. 1901 के जमाने में सिर्फ जानवरों के शिकार करने का मुख्य स्थान माड़ो शिल्ली था. इस वक्त भारत का कोई भी जनरल गवर्नर नहीं रहा, जो राजा जवाहिर सिंह के साथ शिकार न किया हो. माड़ो शिल्ली जलप्रपात से 2 किलोमीटर की दूरी पर राजा मचान मौजूद है, जहां राजा और जनरल गवर्नर बैठकर शिकार किया करते थे.

special-story-on-mado-silli-waterfall-in-sarangarh-at-raigarh
माड़ो शिल्ली जलप्रपात
अलग-अलग प्रांत से आते हैं सैलानीरायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, बसना, सरायपाली पूरे छत्तीसगढ़ से लेकर मध्यप्रदेश और झारखंड से भी शैलानी यहां घूमने आते हैं. ये झरना छत्तीसगढ़ तक ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी प्रसिद्ध है.
special-story-on-mado-silli-waterfall-in-sarangarh-at-raigarh
माड़ो शिल्ली जलप्रपात

बैठने की व्यवस्था
जलप्रपात गेट प्रवेश करने के दौरान दो बैठक शेड की व्यवस्था उपलब्ध है, जहां बैठकर आप झरने का आंनद ले सकते हैं. यहां रिसॉर्ट की व्यवस्था है, जहां आप रूक सकते हैं. 12 महीने यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. कोरोना के कारण अभी पर्यटकों की भीड़ कम हुई है.

special-story-on-mado-silli-waterfall-in-sarangarh-at-raigarh
माड़ो शिल्ली जलप्रपात

तितली और जानवरों का बसेरा

माड़ो शिल्ली जलप्रपात से कुछ ही दूर पर बटरफ्लाई पार्क मौजूद है, जहां 200 से ज्यादा प्रजाति की तितलियां उड़ती दिखेंगी. वन्य जीव अभ्यारण्य में कई तरह के जानवार विचरण करते दिख जाएंगे. नीलगाय, हिरण, साम्भर, वन भैंस, खरगोश, मयूर, कोटरी, सुअर जैसे जंगली जानवरों विचरण करते दिख जाएंगे. गोमर्डा अभ्यारण्य और माड़ो शिल्ली जल प्रपात शैलानियों का पसंद में से एक है.

रायगढ़: जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर की दूरी पर माड़ो शिल्ली जलप्रपात स्थित है. यह वाटरफॉल बरमकेला के उपरेंज गोमर्डा अभ्यारण्य के बीचो-बीच मौजूद है. 30 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरता पानी वैसे तो बेहद ही खूबसूरत लगता है, लेकिन बारिश के दिनों में इसकी खूबसूरती और भी निखर जाती है. बारिश के वक्त ये झरना लबालब भरा रहता है, जो माड़ो शिल्ली जलप्रपात में चार चांद लगा देता है. यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, जहां अक्सर शैलानियों की भीड़ लगी रहती है.

छत्तीसगढ़ का माड़ो शिल्ली जलप्रपात

इस झरने से जुड़ा इतिहास
1901 के दशक में राजा जवाहिर सिंह सारंगढ़ के रूलिंग चीफ थे, उस वक्त जिल्दी हवाई पट्टी तक राजा जवाहिर सिंह जीप से जाया जाते थे. 1901 के जमाने में सिर्फ जानवरों के शिकार करने का मुख्य स्थान माड़ो शिल्ली था. इस वक्त भारत का कोई भी जनरल गवर्नर नहीं रहा, जो राजा जवाहिर सिंह के साथ शिकार न किया हो. माड़ो शिल्ली जलप्रपात से 2 किलोमीटर की दूरी पर राजा मचान मौजूद है, जहां राजा और जनरल गवर्नर बैठकर शिकार किया करते थे.

special-story-on-mado-silli-waterfall-in-sarangarh-at-raigarh
माड़ो शिल्ली जलप्रपात
अलग-अलग प्रांत से आते हैं सैलानीरायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, बसना, सरायपाली पूरे छत्तीसगढ़ से लेकर मध्यप्रदेश और झारखंड से भी शैलानी यहां घूमने आते हैं. ये झरना छत्तीसगढ़ तक ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी प्रसिद्ध है.
special-story-on-mado-silli-waterfall-in-sarangarh-at-raigarh
माड़ो शिल्ली जलप्रपात

बैठने की व्यवस्था
जलप्रपात गेट प्रवेश करने के दौरान दो बैठक शेड की व्यवस्था उपलब्ध है, जहां बैठकर आप झरने का आंनद ले सकते हैं. यहां रिसॉर्ट की व्यवस्था है, जहां आप रूक सकते हैं. 12 महीने यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. कोरोना के कारण अभी पर्यटकों की भीड़ कम हुई है.

special-story-on-mado-silli-waterfall-in-sarangarh-at-raigarh
माड़ो शिल्ली जलप्रपात

तितली और जानवरों का बसेरा

माड़ो शिल्ली जलप्रपात से कुछ ही दूर पर बटरफ्लाई पार्क मौजूद है, जहां 200 से ज्यादा प्रजाति की तितलियां उड़ती दिखेंगी. वन्य जीव अभ्यारण्य में कई तरह के जानवार विचरण करते दिख जाएंगे. नीलगाय, हिरण, साम्भर, वन भैंस, खरगोश, मयूर, कोटरी, सुअर जैसे जंगली जानवरों विचरण करते दिख जाएंगे. गोमर्डा अभ्यारण्य और माड़ो शिल्ली जल प्रपात शैलानियों का पसंद में से एक है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.