रायगढ़: कोरोना काल के दौरान लगातार बढ़ रहे अपराध के प्रति प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. पूर्व में चल रहे चौपाल अभियान को फिर से शुरू किया गया है. बुधवार को लैलूंगा के मंगलम भवन में जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान इन मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. लैलूंगा क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी शिकायतें लेकर चौपाल में आने के दौरान कैसे फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, इसकी जानकारी दी गई थी.
चौपाल में बड़ी संख्या में लैलूंगा क्षेत्र के आमजन अपनी शिकायतें लेकर उपस्थित हुए थे. इस दौरान कई शिकायतों का निराकरण के लिए एसडीएम लैलूंगा, एसडीओपी धरमजयगढ़ एवं थाना प्रभारी लैलूंगा को निर्देशित किया गया. साथ ही कुछ प्रकरण का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया. SP ने व्यापारिययों और जनप्रतिनिधियों से प्रशासन का साथ देने और सभी नियमों के पालन करने की अपील भी की है.
पढ़ें: विधायक भीमा मंडावी की हत्या का मामला, NIA ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जागरुकता की ओर कदम
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कारोना संक्रमण के बचाव हेतु माक्स लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान लोगों को जागरुक भी किया गया. पुलिस अधीक्षक ने लोगों को पुलिस का साथ देने की अपील की है. बता दें लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. फिलहाल रायगढ़ जिले में 53 कोरोना संक्रमण के मामले एक्टिव हैं. बुधवार शांम तक 3 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.