रायगढ़: चक्रधर नगर थाना में गुरुवार देर शाम क्षत विक्षत हालत में एक नर कंकाल मिला है. चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. नर कंकाल के पास से मिले कपड़ा, चाबी और मोबाइल से किसी पुरुष के शव होने की पुष्टि हुई है. इन सबके बीच एक युवक इस नर कंकाल को अपने भाई का बता रहा है और अन्य दो लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस केस में सभी एंगल से जांच की जा रही है.
रायगढ़ के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में जंगल के बीच शिव शक्ति प्लांट के पास एक नर कंकाल मिला है. फिलहाल पुलिस कंकाल को लेकर आगे की जांच कर रही है.
इधर, एक युवक का कहना है कि उसका भाई बीते दो हफ्ते से लापता है, जिसको खोजने के दौरान कुछ लोग उसके भाई के नहीं मिलने की बात कह कर इसे चिढ़ाते थे. इसी वजह से युवक उन लोगों को हत्या का आरोपी बता रहा है. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि शव क्षत विक्षत हालत में मिला है. कंकाल को आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी सामानों के आधारों पर परिवार को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.