रायगढ़: 'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया' अपने कई बार सुना होगा, लेकिन इसके लिए सरकार कितनी गंभीर है, यह रायगढ़ जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर दूर ग्राम सालहेओना गांव में दिखता है. जहां प्राथमिक शाला एक सामुदायिक भवन के हॉल में संचालित हो रहा है. बीते 3 साल से जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला में कक्षा चल रही थी, लेकिन स्थिति जब बद से बत्तर हो गई तो स्कूल सामुदायिक भवन में शिफ्ट कर दिया गया.
सालहेओना ग्राम पंचायत का मामला
दरअसल, रायगढ़ जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सालहेओना के प्राथमिक शाला साला की स्थिति जर्जर हो गई है. इस वजह से स्कूल को सामुदायिक भवन में संचालित किया जा रहा है.
पढ़े: सुनहरा मौका: 12वीं पास स्टूडेंट्स को ओपन काउंसलिंग से बीएससी नर्सिंग में मिलेगा एडमिशन
पंचायत की तरफ से स्कूल के लिए भवन निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन 3 साल से स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. अब ऐसे में सामुदायिक भवन के हॉल में पहली से 5वीं तक के 25 बच्चे एक जगह पढ़ाई करते हैं. अगर बच्चों को सुविधा के नाम पर न पीने का पानी है और न शौचालय.