सारंगढ़ बिलाईगढ़: जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ सारबिला कैरियर अकादमी की शुरुआत करने जा रही है. जिसके फेस-1 के तहत जालेवासियों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-व्यापंम, रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, प्री-डीएएड, प्री-बीएएड, सीजीटीईटी कोर्स और फेस-2 अंतर्गत नीट, जेइई, आईआईटी, एआईईईई, पीईटी, पीएटी, पीपीएचटी, प्री-नर्सिंग सहित समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी. कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.
टीचिंग के लिए मांगे गए आवेदन: कक्षाओं के संचालन और कांट्रेक्चुअल फैकल्टी की भर्ती भी जिला प्रशासन करने जा रहा है. कोचिंग में पढ़ाने के लिए फैकल्टियों और कर्मचारियों की भर्ती के लिए जिला प्रशासन ने 10 मई 2023 तक आवेदन मांगे हैं. अनुभवी शिक्षक और इच्छुक लोग आवेदन कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ में जमा कर सकते हैं. आवेदकों के साक्षात्कार की संभावित तारीख 11 और 12 मई 2023 रखी गई है. इस संबंध में समन्वयक सत्येन्द्र बसंत से 7697763128 और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे से 8770832830 पर संपर्क कर सकते हैं. आवेदन और दूसरी जानकारियों के लिए कलेक्ट्रेट सारंगढ़ के सूचना पटल और वेबसाईट https://raigarh.gov.in/ रायगढ़ डॉट जीओव्ही डॉट इन में विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Balodabazar : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर लगी नौकरी, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
समर कैम्प की शुरुआत: सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रशासन ने बच्चों के होलसम ग्रेथ के लिए समर कैम्प की शुरुआत की है. जो हर दिन सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक चल रहा है. कैंप में कई तरह के खेल और रचनात्मक एक्टिविटी जैसे-फुगड़ी, जुम्बा डांस क्लास, योग, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, बांटी, भौंरा, गिल्ली डंडा, चिड़िया उड़, क्राफ्ट कटिंग, क्ले आर्ट, पेंटिंग, मिट्टी के खिलौने, पजल गेम, शानदार पुस्तक वाचन, कहानी-कविता सुनाना, मेंहदी कला आदि का आयोजन प्राथमिक शाला डुरूमगढ़, छिर्रा, टुण्डरी, ओटगांव, बरभांठा, कारीपाट, पवनी हो रहे हैं.