ETV Bharat / state

रायगढ़ः वायरस के संक्रमण से बचाएगी सैनिटाइजर टनल - कोरोना रोकथाम के उपाय

रायगढ़ में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और औधोगिक समूह ने शहर के भीड़भाड़ वाले रास्ते पर सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई है. जिससे रास्ते से गुजरने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा सके और कोरोना के रोकथाम में मदद मिल सके.

sanitizer tunnel
सेनीटाइजर टनल
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 1:23 AM IST

रायगढ़: जिला प्रशासन और औद्योगिक समूह की ओर से एक अनोखा तरीका अपनाया गया है और सैनिटाइजर टनल बनाई गई है. यह टनल भीड़भाड़ और लोगों के ज्यादा चहल कदमी वाली जगहों पर बनाई गई है. इस टनल से पुलिस के जवान के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले लोग भी सैनिटाइज होंगे. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बहुत हद तक मदद मिलेगी.

सैनिटाइजर टनल

दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि वायरस के संपर्क से बचना. यही वजह है कि बार-बार हाथ धोने और मुंह में कपड़ा या मास्क बांधने और घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

संक्रमण से बचाने के लिए लगाई गई टनल

लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन की तारीखों को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है, लेकिन कुछ जरूरी काम के लिए लोगों को घर से बाहर जाना पड़ रहा है. ऐसे में अस्पताल, थाना और मुख्य मार्ग पर सैनिटाइजेशन टनल बनाई गई है, जिसमें लोग जाकर पूरी बॉडी को सैनिटाइज कर सकते हैं और वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं.

रायगढ़: जिला प्रशासन और औद्योगिक समूह की ओर से एक अनोखा तरीका अपनाया गया है और सैनिटाइजर टनल बनाई गई है. यह टनल भीड़भाड़ और लोगों के ज्यादा चहल कदमी वाली जगहों पर बनाई गई है. इस टनल से पुलिस के जवान के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले लोग भी सैनिटाइज होंगे. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बहुत हद तक मदद मिलेगी.

सैनिटाइजर टनल

दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि वायरस के संपर्क से बचना. यही वजह है कि बार-बार हाथ धोने और मुंह में कपड़ा या मास्क बांधने और घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

संक्रमण से बचाने के लिए लगाई गई टनल

लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन की तारीखों को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है, लेकिन कुछ जरूरी काम के लिए लोगों को घर से बाहर जाना पड़ रहा है. ऐसे में अस्पताल, थाना और मुख्य मार्ग पर सैनिटाइजेशन टनल बनाई गई है, जिसमें लोग जाकर पूरी बॉडी को सैनिटाइज कर सकते हैं और वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.